(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
गोरेगांव पश्चिम के उन्नत नगर की जय भवानी बिल्डिंग में हुए अग्निकांड में 8 लोग को गवानी पड़ी जान 50 से अधिक हुए ज़ख्मी
PM मोदी,CM शिन्दे और DCM फडणवीस, पवार ने घटना पर शोक जाते हुए परिजनों के प्रति प्रकट की संवेदना
अग्निकांड की जांच कराकर दोषियों को दी जाएगी सजा-मंगल प्रभात लोढ़ा
मुम्बई के गोरेगांव पश्चिम के उन्नत नगर में स्थित जय भवानी बिल्डिंग में आज भोर के लगभग 3 बजे लगी आग ने भीषण रूप धर लिया, जिससे अग्निकांड की चपेट मे आकर 8 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी तो 51 लोग झुलस गए है और 6 लोगों की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
इस दर्दनाक अग्निकांड से मर्माहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने X पर लिखे अपने शोक सन्देश में कहा कि वह मृतकों के परिजनों प्रति शोक संवेदना प्रकट करते है, अग्निकांड में घायल हुए लोगों के जल्द ठीक होने की कामना के साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। अधिकारी घायलों की मदद के लिए तत्तपरता से लगे हुए हैं।
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे ने घटना की पुरी जानकारी अधिकारियों से ली और भर्ती मरीजों के समुचित इलाज़ के लिए कड़े निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख और घायलों के लिए 50-50 हज़ार रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और अजीत पवार ने भी इस हृदयविदारक घटना में प्राण गवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया है।
उधर मुम्बई उपनगर के पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने दिन में जोगेश्वरी के हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से जाकर उनका कुशल क्षेम जाना और अस्पताल प्रशासन के सख्त ताकीद दी कि बेहतर से बेहतर इलाज़ मुहैया कराया जाए।
मंत्री ने अस्पताल जाने के पश्चात उन्नत नगर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया।
उन्होने कहा कि इस अग्निकांड की घटना का जांच कराकर इसके दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
पालक मंत्री के साथ गोरेगांव पश्चिम की विधायक विद्या ठाकुर के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।