(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ कांग्रेस की सीमा पार की बी टीम और बाहरी ताकते सक्रिय होकर कांग्रेस की उम्मीदों को बढ़ाने में लगी हुई है तो कांग्रेस देश में हुए आतंकी हमलो में पाकिस्तान को दे रही क्लीनचिट:पीएम
✓ NDA अलायन्स लोगों के संतुष्टिकरण में तो इंडी गठबन्धन वोट बैंक के तुष्टीकरण में लगा है कहा मोदी ने
✓ इंडी गठबंधन सरकार में आई तो एससी-एसटी,ओबीसी, गरीबों के आरक्षण को हटाकर बाबा साहेब के संविधान के खिलाफ मुस्लिमों को दे देगी आरक्षण चेताया पीएम ने
✓ 4 जून इंडी आघाड़ी का एक्सपायरी डेट होने वाला है उसके बाद इंडी गठबंधन का झण्डा उठाने के लिए भी कोई नही बचेगा विपक्षियों पर कसा तंज मोदी ने
✓ महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सवेदी सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुजय विखे पाटिल और शिर्डी सीट से शिवसेना के उम्मीदवार सदाशिव लोखंडे के समर्थन में पीएम ने की रैली
मुंबई में आतंकी हमले की संलिप्तता की जानकारी पाकिस्तान को है, खुद पाकिस्तान ने इससे इनकार नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए जो लोग मुम्बई हमले के दोषी हैं उन्हें बेगुनाही का प्रमाणपत्र डे रहा है और महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता आतंकवादी कसाब का पक्ष ले रहे हैं।

आज मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के सवेदी में नगर दक्षिण से लोकसभा सीट से बीजेपी के सुजय विखे पाटिल सदाशिव लोखण्डे के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा कि कांग्रेस अपनी तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कितना नीचे गिरेगी।मोदी ने भविष्यवाणी की कि 4 जून के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडी गठबंधन का बनाया हुआ रेत का महल ढह जाएगा।
उन्होंने कहा कि 4 जून इंडी आघाड़ी की ‘एक्सपायरी डेट’ होगी, क्योंकि तीसरे चरण के मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया है। कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा कि 4 जून के बाद इंडी गठबन्धन का झंडा उठाने वाला कोई नहीं मिलेगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच की लड़ाई है, बीजेपी-एनडीए गठबंधन जहां देशवासियों को संतुष्ट रखने की पुरजोर कोशिश कर रहा है, वहीं इंडी गठबंधन ने वोट बैंक को खुश करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने पूरे घोषणापत्र को मुस्लिम लीग बना दिया है, जबकि बीजेपी-एडीए के संकल्प पत्र में विकास, गरीबों के कल्याण, राष्ट्रीय सुरक्षा, देश का स्वाभिमान, प्रतिष्ठा के मुद्दे हैं किन्तु कांग्रेस इनमें से किसी भी मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है।
उन्होंने लोगों को समझाया कि अगर गरीब कल्याण के मुद्दे पर बात और काम करने का समय आया तो कांग्रेस शुतुरमुर्ग की तरह रेत में मुंह छुपा करके बैठ जाएगी, क्योंकि, उनके पास बात करने के लिए कोई मुद्दा नहीं है। प्राइम मिनिस्टर ने हमलावर होते हुए कहा कि पिछले 50 वर्षों में कांग्रेस ने गरीबी हटाने के झूठे वादे कर गरीबों को धोखा दिया है, जबकि गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के मकान, 50 करोड़ जनधन खाते, जरूरतमंदों के लिए 80 करोड़ मुफ्त अनाज की सुविधा, किसानों को 3 लाख करोड़ की सहायता एनडीए सरकार ने दी है। देश के मुखिया ने लोगों को चलाई जा रही योजनाओं से हुए लाभ का हिसाब देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि से, फसल बीमा योजना से 1.5 लाख करोड़ दिया गया है।
मोदी मुआवजा दिलाने का वादा करता हैं, फसलों की गारंटीशुदा कीमत बढ़ाने का वादा करता हैं लेकिन कांग्रेस आंख पर पट्टी बांधकर चुप रहती है।
हाल ही में मैंने बार-बार देश को आगाह किया है कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने एक बहुत खतरनाक साजिश रची है,हाल ही में बिहार की एक जेल से बाहर आए इस मोर्चे के एक वरिष्ठ नेता ने इस खतरनाक खेल का हुनर दिखाया है।
अगर इंडी गठबन्धन सत्ता में आई तो देश में मुसलमानों को आरक्षण दिया जाएगा, चारा घोटाले के मामले में कोर्ट से सजा काट चुके एक नेता ने आज मीडिया के सामने ये ऐलान किया है।

मोदी ने चेताया कि इसका साफ मतलब है कि एससी, एसटी, ओबीसी और गरीबों के सभी आरक्षण हटाकर मुसलमानों को दे दिया जाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इंडी अघाड़ी की योजना है कि बाबा साहेब डॉ आंबेडकर के संविधान के अनुसर जिनको आरक्षण मिल रहा है उनसे छीनकर मुसलमानों को देने की है और अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए इंदी अघाड़ी मुसलमानों को आरक्षण देने की मंशा रखती है और खुलेआम इसके लिए बयान भी दे रही है।
मोदी ने कहा कि जिस पाप का विरोध बाबा साहेब अम्बेडकर सहित पूरी संविधान सभा ने किया था, वही पाप अब कांग्रेस और इंडी अघाड़ी करने का प्रयास कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि हालांकि धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान को स्वीकार्य नहीं है, लेकिन इंडी गठबंधन अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए संविधान को ही बदलने का इरादा रखता है।
पीएम ने विश्वास जताया कि जनता,कांग्रेस की इस चाल को सफल नहीं होने देगी।
उन्होने कहा कि सीमा पार वाली कांग्रेस की बी टीम अब सक्रिय हो चुकी है और देश के बाहर की ताकतें कांग्रेस की उम्मीदों को बढ़ाने के लिए आगे आ रहें हैं।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया कि सीमा पार वाली टीम से मिल रहे समर्थन के बदले में कांग्रेस देश में आतंकी हमलों के चलते घिरे पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रही है। ये सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र की धरती पर मुंबई में 26-11 का आतंकी हमला पाकिस्तान ने करवाया था।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि इस हमले में हमारे जवान शहीद हुए, कई निर्दोष नागरिक मारे गए, पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है, लेकिन कांग्रेस अब आतंकवादियों के लिए निर्दोष होने के प्रमाण पत्र बांटने में लगी है।
पीएम ने चिंता जताई कि इन आतंकी हमलों को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस नेता का बयान खतरनाक है, सभी कांग्रेसी अब पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब का पक्ष ले रहे हैं। यह उस हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों का अपमान है, यह उन सुरक्षा बलों का अपमान है जिन्होंने आतंकवादियों को मार गिराया, यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने उस हमले में अपनी जान गंवाई।
मोदी ने कहा कि एक वर्ग विषेश के तुष्टिकरण की नीति के लिए कांग्रेस किस हद तक गिर सकती है।मोदी ने पिछले दस वर्षों में सुरक्षा और विकास को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों और दिए गए आश्वासन को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस और इंडी आघाड़ी को महाराष्ट्र से एक भी सीट आप लोगो के द्वारा नहीं जितानी चाहिए।
मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में किसानों को मुसीबत में धकेल दिया, किसान सूखे के दौरान संघर्ष कर रहे थे, कांग्रेस उन्हें लूटती रही. हमने वर्षों से लंबित परियोजनाओं को पूरा करके किसानों की समस्याओं का समाधान किया। 1970 में जब निलावंडे बांध का काम शुरू हुआ तो इसके लिए आठ करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. उन्होंने कांग्रेस की निष्क्रियता पर हमला बोलते हुए कहा कि इस काम के रुकने से लागत 5,000 करोड़ रुपये हो गई है, जो कांग्रेस का पाप है।
2017 में फड़नवीस सरकार ने इस परियोजना को गति दी, अब यह योजना जल्द ही पूरी हो जाएगी और अहिल्यानगर और नासिक की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि को पानी मिलेगा, प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि हजारों हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मंचस्थ रहने वालों में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डॉ. भागवत कराड,उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री राधा कृष्ण विखे पाटिल, लोकनिर्माण मंत्री(सार्वजनिक उधम) दादा भूसे,प्रो.राम शिंदे, मोनिका राजले, शिवाजी कार्डिले, अभय अगरकर, भानुदास बेयर्ड आदि मौजूद रहे।