लेखक -सुभाषचंद्र
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा था.. जिसमें वह कहते हैं कि भारत सरकार ‘इंग्लैंड’ के बराबर tax वसूलती है… लेकिन सुविधाएं ‘सोमालिया’ जैसी देती है।
लोग भी चटकारे लगा कर यह ख़बर फैला रहे …. लेकिन राघव चड्ढा यह बयान देते हुए भूल गए… कि वह स्वयं इस समस्या के Rootcause को दिखा रहे हैं… दिखा क्या रहे हैं.. वह स्वयं इस विसंगति में contribute करते हैं।
राघव चड्ढा एक CA हैं… बाहर विदेश से पढ़ कर आये हैं.. उनकी practice भी अच्छी चलती है… आम आदमी पार्टी से जुड़े… फिर दिल्ली जल बोर्ड के Vice Chairman रहे… आम आदमी पार्टी के spokesperson रहे…दिल्ली से विधायक भी रहे हैं….ऊपर से अब राज्यसभा सांसद भी हैं।
अभी तक की उनकी सबसे ज्यादा सालाना कमाई 6 लाख रूपए है।
वो Luxury जीवन जीते हैं….. राजस्थान के एक फाइव स्टार महल में करोड़ो खर्च करके शानदार शादी करते हैं,देश के बड़े बड़े नेता,फिल्म स्टार बुलाते हैं… बड़े बड़े बंगले में रहते हैं… SUV की लाइन लगी हुई है उनके पास… यह बात और है कि चुनाव आयोग को बताया है कि उनके पास एक मारुती Dezire ही है।
पिछले ही दिनों वो लंदन में दुनिया की सबसे लम्बी चलने वाली Eye सर्जरी करवा कर आये हैं किन्तु अभी तक वह यह नही बताये है कि वाकई आँख का ऑप्रेशन हुआ तो कितने लाखों का खर्च हुआ।.. पिछले ही दिनों वह अपनी अभिनेत्री पत्नी परिणीति चोपड़ा के साथ विम्बलडन मैच देखने गए थे…. जिस जगह बैठे थे वहाँ का टिकट 10 लाख रुपये का एक आता है।
ऐसी शानदार जिंदगी जीने वाले राघव चड्ढा ITR मात्र 2 लाख 98 हजार रुपये का भरते हैं…… और यह उनकी नहीं, उन जैसे लाखों लोगों का हाल है… जो करोड़ों कमाते हैं, लेकिन tax कुछ नहीं देते और इसमें सबसे अधिक CA ही काम करते है जो ब्लैक पैसे को वाइट बनाते है।
यही कारण है कि हमारे देश में मात्र 2% लोग ही Income tax देते हैं…. और यह 2% लोगों का दिया हुआ Income Tax, सभी 100% लोगों द्वारा दिए गए Indirect Tax के बराबर ही है।
यही कारण है.. कि सरकार इंग्लैंड जैसा tax वसूलती है.. लेकिन सुविधाएं सोमालिया जैसी देती है।
राघव चड्ढा जैसे लोग उदाहरण हैं भारतीय Tax व्यवस्था की कमियों का… वह उदाहरण हैं उसके Category के लोगों का.. जो अपने ज्ञान का उपयोग Tax बचाने yaa कभी कभी चोरी करने के लिए करते हैं।
वे भी तो हैं -जो गमलों मे करोडों की गोभी उगाकर बेच देते हैं कृषि से हुई आय बताकर काले धनको सफेद कर लेते है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त/गृहमंत्री पी.चिदंबरम और सांसद सुप्रिया सुले भी तो चतुर ठगी के उदाहरणहैं।
नौकरी पेशा व्यक्ति सर्वाधिक पिसता है।
कपिल सिब्बल और मनु सिंघवीजैसे वकील करोडों मे फीस लेने वाले टैक्स कैसे बचाते है?
सीख लें।
(लेखक उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और यह उनके निजी मत हैं)