(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मिले प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी
√ पुलिस अकादमी की महानिदेशक श्रीमती सोनाली मिश्रा नें गवर्नर का किया अभिननंदन तो प्रोबेशनर ऑफिसर सुश्री उर्वशी नें किया स्वागत
अधिकारी की संवेदनशीलता ही प्रशासन की सफलता का आधार होता है और संवेदनशील अधिकारी, समाज और राष्ट्र के सच्चें सेवक होते है।
उक्त बातें मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आज सोमवार को राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय पुलिस सेवा के परिविक्षाधीन अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे कहा कि अपने कार्यों से समाज और राष्ट्र को बहुत कुछ दे सकते है इसीलिए अपने कार्य व्यवहार में अधिकारियों को संवेदनशीलता के भाव को सदैव सर्वोपरि रखना चाहिए।
राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी की निदेशक श्रीमती सोनाली मिश्रा मौजूद रही।
राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि इस पद तक पहुँचाने में आपके माता-पिता और गुरुजनों की विशेष भूमिका है, समाज के हर व्यक्ति का भी प्रत्यक्ष और परोक्ष योगदान है अतः उन सबके प्रति कृतज्ञता के भाव को जीवन में हमेशा याद रखे।
आप सभी युवा अधिकारी, विकसित भारत निर्माण के लिए संकल्पित अमृत पीढ़ी के प्रतिनिधि है। विकसित भारत के लिए ऐसी कार्य संस्कृति बनाने की पहल करे, जिसमें जनता कानून लागू करने वालों से डरे नही, बल्कि कानून का सम्मान करे।
राज्य के प्रथम अति महत्वपूर्ण व्यक्ति ने कहा कि आम आदमी आई.पी.एस. अधिकारियों को कानून व्यवस्था के संरक्षक और न्याय दिलाने में मदद करने वाले अधिकारी मानते है उनके विश्वास पर खरा उतरना ही आपके कार्य की सफलता की कसौटी होगी। अपनी शक्तियों का उपयोग, समाज के अंतिम पंक्ति और कमजोर व्यक्ति को सशक्त बनाने में करे।
उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संवेदनशील और पेशेवर पहचान बनाने में आपकी मेधा और ज्ञान महत्वपूर्ण है। बिना भय, विलम्ब और पक्षपात के कार्य कर स्वयं के उदाहरण से पुलिस बल को प्रेरित करे।
गवर्नर ने कहा कि वर्तमान समय की बड़ी चुनौती साइबर क्राईम और इसके बदलते स्वरूपों के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही नवाचार बहुत जरुरी है। आमजनों और विशेष कर वंचित वर्गों को नवीनतम साईबर खतरों जैसे- डिजिटल अरेस्ट आदि विषयों के प्रति जागरूक करने के लिए नवाचारों के साथ प्रयास करे।
कार्य क्रम के प्रारंभ में राज्यपाल का स्वागत प्रशिक्षु अधिकारी सुश्री उर्वशी ने किया और मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी की निदेशक श्रीमती सोनाली मिश्रा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया कर स्वागत उद्बोधन दिया।
महानिदेशक नें बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्ष 2022 और 2023 बैच के मध्यप्रदेश कैडर के कुल 11 प्रशिक्षु अधिकारी शामिल है।
आभार प्रदर्शन अकादमी के उपनिदेशक मलय जैन ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव समेत राजभवन के अन्य अधिकारी और संबंधित लोग उपस्थित रहें।