(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ पर्सनल राइफल ना होने से पड़ता है प्रदर्शन पर असर,स्पोंसर्स से है उम्मीद
तालफरा की बहू व शूटर मीनेश जुरेल का चयन न्यू दिल्ली स्थित डॉ करणी सिंह शूटिंग में हुआ है और वह इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। नार्थ ज़ॉन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 20 से 25 नवम्बर के मध्य आयोजित की जा रही है।
मीनेश जुरेल 23 नवम्बर को प्रतिभाग कर मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे। इससे पूर्व भी जुरेल ने सीनियर स्टेट 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था उसी आधार पर जुरेल का चयन किया गया है।
विदित है की मीनेश ने स्टेट चैंपियनशिप में 388.2 पॉइंट्स प्राप्त करके शानदार प्रदर्शन किया था। यहां से मीनेश का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया जायेगा तो मीनेश शनिवार को अपनी दावेदारी पेश करेंगी। जुरेल ने कहा है कि उनका सपना नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीतना है, जुरेल ने बताया की वो अपना पर्सनल राइफल ना होने से बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है अगर उनका खुद का वेपन हो और अगर स्पोंसर्स मिले तो और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, उन्होंने बताया की दो वर्ष के बेटे अथर्व के साथ अभ्यास करना मुश्किल होता है लेकिन परिवार ओर रेंज का पूरा सहयोग रहता है,तथा इससे पूर्व 0833 ओपन शूटिंग नेशनल व आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में क्रॉस कंट्री गेम्स व शूटिंग में भी प्रतिभाग कर चुकी है।
विदित है कि मीनेश भरतपुर स्थित योद्धा शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करती है। मीनेश ने अपनी सफलता का श्रेय कोच धारा सिंह, सास ,ससुर पति गोविंद सिंह, भाई रविकुमार को दिया। इस अवसर पर बधाई देने वालों का ताँता लग गया जिनमे राष्टीय लोक दल के प्रीतम सिंह बसपा नेता सुरेश सिंह,प्रदेश संगठन डॉ देवेंद्र सिंह
जगदीश कुंतल ओंकार सिंह भूरा चौधरी टिकल कुंतल भरत सिंह भूपेंद्र चौधरी आदि रहे।