(हरिश्चंद्र पांडेय)
(भिण्ड)
मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम के लिए भक्तों का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है, कोई पैदल तो कोई साइकल से धाम पर पहुंच रहा है।
ऐसा ही वाकया दबोह में देखने को मिला जब अलसुबह उत्तरप्रदेश के मुस्तफाबाद जिला फिरोजाबाद निवासी अजय कुमार यादव(22) साइकल से दबोह पहुंचे। थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा ने पूछा तो व्यक्ति ने अपनी नाम पहचान बताई।जिसके बाद थाना प्रभारी दबोह राजेश शर्मा,समाजसेवी संजीव नायक लहार व पत्रकार हरिश्चंद्र पांडेय ने युवक अजय कुमार यादव का माल्यार्पण कर उनकी मुस्तफाबाद से बागेश्वर धाम साइकल यात्रा के लिये उनका हौशला बढ़ाया और स्वल्पाहार कराया।थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा कि भक्ति में लीन अजय अपनी जिस मनोकामना को लेकर 839 किमी की साइकल यात्रा कर रहे हैं ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी मनोकामना पूर्ण हो और उनके परिवार में सभी लोग स्वस्थ्य,सुखी व निरोगी रहे।इस दौरान पत्रकार दिलीप नायक,आरक्षक अभिषेक यादव,रियाज खान साथ रहे।