आज हम आपको उन 7 मेगाबजट फिल्मों के बारे में बताएंगे जो 2020 में रिलीज होगी.
- तानाजी: द अनसंग वॉरियर – अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी जैसे कई बड़े स्टार्स से सजी यह ऐतिहासिक फिल्म 2020 में रिलीज होगी. इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ का बताया जा रहा है.
तख्त – धर्मा प्रोडक्शन में बन रही यह पीरियड ड्रामा फिल्म 2020 में रिलीज होगी. अनिल कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े स्टारकास्ट वाली इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ बताया जा रहा है.
- तख्त – धर्मा प्रोडक्शन में बन रही यह पीरियड ड्रामा फिल्म 2020 में रिलीज होगी. अनिल कपूर, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े स्टारकास्ट वाली इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ बताया जा रहा है.

कृष 4 – राकेश रोशन के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी यह सुपरहीरो साइंस फिक्शन फिल्म 2020 में रिलीज होगी. ऋतिक रोशन के साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में नजर आने वाले है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी इसमें विलेन की भूमिका निभाने वाले है. यह फिल्म बड़े बजट में बनाई जा रही है.

Marakkar: Arabikadalinte Simham – यह मलयालम सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म है जो अगले साल 2020 में रिलीज होगी. हिस्टोरिकल वॉर पर बन रही इस फिल्म में मोहनलाल, सुनील शेट्टी, अर्जुन सरजा, सुदीप जैसे कई बड़े स्टार्स अभिनय करते नजर आएंगे. यह फिल्म 100 करोड़ के बजट में बन रही है.

इंशाल्लाह – संजय लीला भंसाली की आने वाली मेगा बजट फिल्म ‘इंशाल्लाह’ अगले साल 2020 में रिलीज होगी. इसमें मेगास्टार सलमान खान के साथ आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आने वाली है. इस फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ का बताया जा रहा है.

शमशेरा – यश राज फिल्म्स के बैनर में बन रही हिस्टोरिकल वॉर फिल्म शमशेरा एक मेगा बजट बॉलीवुड फिल्म है जिसे 2020 में रिलीज किया जाएगा. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ का बताया जा रहा है.

RRR – 2020 की सबसे महंगी भारतीय फिल्म RRR अभी से ही काफी चर्चा में बनी हुई है. भारत के सफल निर्देशक एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म करीब 400 करोड़ के बजट में बन रही है. जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और नित्या मेनन जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है.
