★मुकेश सेठ★
◆मुम्बई◆
【इराक़ कोर्ट के आदेश पर सद्दाम को खुलेआम लटकाया गया था फाँसी के फंदे पर】
{इराक़ के तानाशाह सद्दाम को उनके निजी बॉडीगार्ड ने अमेरिका से ढाई करोड़ डॉलर में सौदा कर पकड़वाया?}
::इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन को दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह माना जाता है। जिनके बारे में समय समय पर अलग अलग तरह की जानकारी हमारे सामने आती रहती है। इनमें कई सारी ऐसी बाते होती है जिसे सुनकर इंसान चौंक जाता है। अरबी भाषा की एक पत्रिका “अलयौम अस्साबेअ” की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम का उनके व्यक्तिगत रक्षक ने महज ढाई करोड़ डॉलर में सौदा कर दिया था। उसने अमेरिकी सेना को सद्दाम के ख़ुफ़िया ठिकाने के बारे में बताया था।
इस मामले का खुलासा अरबी भाषा की एक पत्रिका ने किया है। साथ ही इस पत्रिका मे सद्दाम को लेकर कई सारे खुलासे किए गए हैं। इसमे साफ लिखा गया है कि उसमे अमेरिकी सेना को इस बारे में जानकरी दी थी कि वह कौनसी जगह पर शरण लिए हुए हैं। रिपोर्ट मे इस बात का उल्लेख किया गया है कि रात को करीब एक बजे अमेरिकी सेना के जवान रक्षक मोहम्मद इब्राहीम को लेकर आए थे।
जिसने सद्दाम के खुफिया ठिकाने का नक्शा बताया था। और उसने यह समझाया था कि इस समय में सद्दाम कौनसी जगह पर है। अरबी पत्रिका के अनुसार बता दें कि मोहम्मद इब्राहीम अमेरिकी सैनिकों को अपने साथ कृषि फार्म ले गया।. जहां उसने चटाई पर अपना पैर मारा और कहा कि सद्दाम यहीं पर छिपा हुआ है।
बता दें कि 30 दिसंबर 2006 को ईराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन को फांसी पर लटकाया गया था। साथ ही इस फांसी को पूरी दुनिया के सामने लाइव किया गया था।