★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[इटालियन पत्रकार मैरिनो के इस सनसनीखेज खुलासे से एक बार फिर मोदी सरकार के नारे से आसमान गूँजाने की तैयारी कर सकती है BJP]
(गत फ़रवरी में श्रीनगर के पास जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी ने आरडीएक्स से भरे अपने वाहन को CRPF के वाहन से भिड़ा कर कर दिया था 44 जवानों को शहीद)
[इस घटना से भारत मे जल उठी थी पाकिस्तान के प्रति क्रोधाग्नि व मोदी सरकार पर बने दबाव के चलते इंडियन एयरफोर्स ने कर दी थी सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2]
(Pok ही नही पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स के फायटर प्लेन मिराज ने जैश के आतंकी शिविरों व अल्ट्रामॉडर्न कन्ट्रोल रूम पर हज़ार किलो बम गिरा कर दिया था बर्बाद)
[इस सनसनीखेज खुलासे से विरोधियों पर भारी पड़ने वाले है उस दौरान के बयानात,बताया था मोदी सरकार का फ़र्जीकल स्ट्राइक]
{एयरफ़ोर्स पॉयलट अभिनन्दन को पकड़ने के बाद मोदी सरकार के तेवर व भारतीय सेना की पाक पर हमले की तैयारी की अमेरिका व चीन द्वारा मिली सूचना से तुरन्त सौपा था कैप्टन को पाक ने}
♂÷गत फरवरी माह में श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी हमले में लगभग 44 सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए मोदी सरकार ने भारतीय सेना के हाथ खोल दिये थे,जिसके परिणाम स्वरूप फ़रवरी के सप्ताहांत में शहीद जवानों की तेरवहीँ की पूर्व संध्या पर भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर व पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे जैश-ए-मोहम्मद सरगना वैश्विक आतंकी मौलाना मसूद अज़हर के आतंकी शिविरों व अत्याधुनिक कन्ट्रोल रूम को सैकड़ो आतंकियों सहित सेंसर गाइडेड मिसाइल के बम से पूरी तरह से रात में पाकिस्तान में घुसकर दशकों पुराने लगभग दर्ज़न भर लड़ाकू मिराज विमानों ने बर्बाद व जमींदोज कर डाला था।
इस एयर स्ट्राइक में दशकों पुराने मिराज प्लेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर pok में पाकिस्तान आर्मी ने पकड़ा था कैप्टन अभिनन्दन को।
जिस पर पीएम मोदी के सख़्त चेतावनी व भारतीय सेना द्वारा बॉर्डर पर तैनात सभी मिसाइलों के मुँह को पाकिस्तान व चीन की तरफ़ कर एक्टिव कर दिए जाने की जानकारी पाकिस्तान को अमेरिका-चीन द्वारा दिये जाते ही भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दे रहे पाकिस्तानी पीएम व सेना कॉप उठे थे।
जिसका परिणाम रहा कि दुनियाभर के इतिहास में ये पहला मामला माना जाता है कि किसी विरोधी देश के युद्धबन्दी को महज़ दो से तीन दिनों के भीतर उसको उसके देश को सौंप दिया गया।
स्मरण हो कि एयर स्ट्राइक पर पाकिस्तान ने सुबह होते ही पूरी दुनिया की मीडिया में इस हमले को अपनी संप्रभुता पर आक्रमण मान वीडियो के जरिये भारत व मोदी सरकार को घेरने में लगी थी तो वही विपक्षियों द्वारा एक बार फिर मोदी सरकार के ऊपर प्रोपेगैंडा फ़ैलाने व उग्र राष्ट्रवाद आधारित राजनीति करने तक के आरोप जड़ने शुरू कर दिए थे।ऐसे में एक बार फ़िर इटैलियन पत्रकार मैरिनो के इस नवीनतम खुलासे से जहाँ बचे हुए लोकसभा सीट पर इसे मोदी-शाह की बीजेपी बड़े मुद्दे पर भुना राष्ट्रवाद के घोड़े पर मोदी को सवार कर दिल्ली की गद्दी पर बिठाना चाहेगी तो वही विरोधियों का अगला राजनैतिक कदम क्या होता है ये भी देखना दिलचस्प रहेगा।
बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर एक इटालियन पत्रकार ने बड़ा खुलासा किया है,पत्रकार का कहना है कि बालाकोट एयर स्ट्राइक हमले में 130 से 170 आतंकियों के मारे जाने की संभावना है । इसके अलावा पत्रकार ने कहा कि करीब 45 आतंकी पाकिस्तान आर्मी के हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उनका इलाज अभी भी चल रहा है। जिनमें कई गंभीर रूप से घायल भी हैं,मारे गए इन आतंकियों में 11 ट्रेनर भी शामिल है । कांग्रेस सहित विपक्षी दल एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते रहे हैं । इसी बीच इस इटालियन पत्रकार के बयान के बाद मामला अलग ही मोड़ ले चुका है।
इस घटना की पूरी कहानी 1 न्यूज़ पोर्टल पर छपी है,जिसे कई लाख लोगों ने पढ़ा साथ ही इटालियन पत्रकार मैरिनो ने लिखा है कि भारतीय वायु सेना ने तड़के 3:30 बजे हमला किया थी मेरी सूचना के अनुसार आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी सुबह 6:00 बजे घटनास्थल पर पहुंची थी , जो बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है ।
मैरिनो ने लिखा है कि इस जगह पर पाकिस्तान सेना की जूनियर लीडर अकैडमी बिहार आर्मी की टुकड़ी के बाला कोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी हॉस्पिटल पहुंचा दिया गया था । स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के होस्पिटल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत भी हो चुकी है। साथ ही इटालियन पत्रकार मैरिनो का दावा है कि इलाज के बाद जो लोग स्वस्थ हो गए हैं उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने अपनी कस्टडी में ही रखा है और उन्हें अभी तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया।
पत्रकार ने दावा किया कि कई हफ्तों में छानबीन कर अपने सोर्स के माध्यम से यह जानकारी मैंने जुटाई है,उनके मुताबिक कहा जा सकता है कि हमले में जैश ए मोहम्मद के कई आतंकियों को इंडियन एयर फोर्स ने जहन्नुम पहुँचा शहीद सीआरपीएफ जवानों के बलिदान का तगड़ा बदला लेकर मोदी सरकार व भारतीयों में जल रही क्रोधाग्नि को शान्त करने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा दावा किया गया है कि मृतकों में कुछ बम बनाने और हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने वाले भी लोग थे,साथ ही आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने पूरे बंदोबस्त किए और मारे गए अपने आतंकी मृतकों के घर जाकर मुआवजा तक दिया है।
बताया जा रहा है कि यह मुआवजा नगद रूप से दिया गया है।
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी शिविर पर भारतीय वायुसेना ने सुनियोजित जबरदस्त हमला कर पूरी दुनियां को थर्रा दिया था तो पूरे पाकिस्तान में भारतीय सेना की जाबांजी व मोदी नाम की दहशत से इतना पाकिस्तान कांप उठा था कि अपने सबसे बड़े आर्थिक राजधानी कराची समेत तमाम बड़े महानगरों में रात को बिजली की सप्लाई बाधित कर धुप्प अंधेरा कर दिया जाता था कि कहि पुनः इंडियन एयर फ़ोर्स पाकिस्तान में घुसकर तबाही न मचा दे।
भारतीय सेना ने काफी बड़ी तैयारी करते हुए इस हमले को अंजाम दिया था।