★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{बहला फुसला कर युवती से की थी शादी व पंचायत के दबाव पर कुछ दिन ससुराल में रही,फ़िर उत्पीड़ित कर निकाली गई युवती}
[ASP के निर्देश पर पति समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज,पुलिस जुटी मामले की छानबीन में]
♂÷यूपी के जौनपुर केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बहला फुसला घर से भगाकर शादी की, अब दहेज के लिए प्रताड़ित कर उसे घर से निकालकर भगा दिया।
अपने पति व ससुराल जनों से ठगी गयी युवती ने पति समेत सास ससुर पर दहेज उत्पीड़न सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
अकबरपुर गांव निवासी पायल प्रजापति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि छह माह पूर्व रोहित प्रजापति निवासी पल्हना जमुई आजमगढ़ ने बहला फुसला कर जबरदस्ती घर से भगाकर शादी कर ली,शादी के कुछ दिन बाद वह जब अपने ससुराल पहुंची, जहां उसके सास ससुर ने उसे घर में रखने से इनकार कर दिया तब किसी तरह लोगो की पंचायत के बाद उसे घर में रहने दिया।
इसके बाद साजिश के तहत पति घर छोड़कर भाग लिया, सास ससुर ने भी घर से बाहर निकाल दिया। अव वह बेबस होकर इधर-उधर रह रही है, महिला ने परेशान होकर अपर पुलिस अधीक्षक के यहां अपने पति सहित ससुरालीजनों की लिखित शिकायत की है। मामला संज्ञान में आते ही अपर पुलिस अधीक्षक निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने पति रोहित सहित तीन लोगों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।
