★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैजाबाद)★

{डीएम अनुज कुमार झा व एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने अपनी-अपनी टीम के साथ मतगणना स्थल का दौरा कर लिया तैयारियों का जायज़ा}
[फैजाबाद लोकसभा की 4 व अम्बेडकर नगर की एक विधानसभा सीटवार होगी मतगणना]
{मतगणना परिसर में एक कम्पनी CRPF के जवान होंगे तैनात तो एसपी सिटी-ग्रामीण के साथ सभी CO रहेंगे चाक चौबन्द}
♂÷फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां अंतिम चरण में है,आज मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने अपनी-अपनी टीम के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। फ़ैज़ाबाद लोकसभा की 4 अंबेडकरनगर लोकसभा की 1 विधानसभा की होगी मतगणना। फैजाबाद लोकसभा की अयोध्या बीकापुर मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा की होगी मतगणना। अंबेडकरनगर लोकसभा के गोसाईगंज विधानसभा की होगी मतगणना। प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल पर होगी मतगणना। एक टेबल होगा एआरओ का। प्रत्येक टेबल पर 3 मतगणना कर्मी करेंगे मतगणना। प्रत्येक विधानसभा में 45 मतदान कर्मी करगे मतगणना। जीआईसी में 225 मतगणना कर्मी करेंगे मतगणना। रुदौली विधानसभा में होंगी 29 राउंड की मतगणना। मिल्कीपुर की 32 बीकापुर की 30 अयोध्या की 29 व गोसाईगंज की 33 राउंड में होगी मतगणना

मतगणना स्थल व मतगणना के बाहर होगी फुल प्रूफ सुरक्षा।मतगणना परिसर में एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात की जायेगी तो वही एसपी सिटी,एसपी ग्रामीण व सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ सिविल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखेंगे।
मतगणना स्थल के 200 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन के आने पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने प्रतिबन्ध लगाए है। अवांछनीय तत्वों व वाक़ये से निपटने के लिए बैरिकेडिंग की जा रही हैं।
तीन पालियों में पुलिसकर्मी ड्यूटी करेगे वही डीएम ने विजय जुलूस निकालने पर रोक लगाई है