★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या(फैज़ाबाद)★

{पुलिस के वरदहस्त से बेख़ौफ़ है भूमाफिया, शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने से कतरा रहे अफ़सरान}
♂÷अयोध्या कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य तेजी से चल रहा है पुलिस सूत्रों की मानें तो चौकी क्षेत्र में चौकी प्रभारी रामपुर भगन व खनन विभाग की मिलीभगत से चौकी क्षेत्र के कई स्थानों पर अवैध खनन का कार्य तेजी से चल रहा है उदाहरण के तौर पर चौकी क्षेत्र के रामपुर भगन से चरावा मार्ग पर स्थित उर्मिला महाविद्यालय गेट के निकट जेसीबी मशीन व चार-पांच डंपर लगा कर अवैध खनन का का कार्य आज पूरे दिन किया गया इसी कड़ी में रामपुर भजन से घूरी टीकर मार्ग पर स्थित परसावां गांव के निकट जेसीबी मशीन से अवैध खनन का काम तेजी से कराया गया जिसकी शिकायत एसडीएम व सीओ बीकापुर सहित उच्चाधिकारियों तक की गई किन्तु कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई,जिससे भू माफियाओं के हौसले बुलंद देखे जा रहे हैं भाजपा सरकार में उच्च अधिकारी भी कार्यवाही करने से न जाने क्यों कतरा रहे हैं।