★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
♂÷लखनऊ से फैजाबाद के बीच चलने वाली अप और डाउन ट्रेनों का यातायात अगले कुछ महीनों तक प्रभावित रहेगा।

सोहावल रेलवे स्टेशन से देवराकोट व दरियाबाद के बीच बिछाई गई लाइन की पटरियों पर पड़ी पत्थर बजड़ी की छनाई और ट्रैक रिपेयरिंग के चलते रेलवे का यह कॉसन रविवार से शुरू कर दिया गया है।
इससे सोहावल स्टेशन से दोपहर 12 बजे 4 बजे के बीच गुजरने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट हो सकती हैं। इन्हें बाराबंकी में रोका जा सकता है अथवा इन्हें रेलवे रूट डायवर्जन से चलाएगा।
सोहावल रेलवे स्टेशन अधीक्षक त्रिपुरारीलाल ने बताया कि लगभग सात महीने तक चलने वाले इस मेंटिनेंस कार्य का शुरुआती चरण देवराकोट स्टेशन के पास रहेगा।