★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की जबर्दस्त घेराबन्दी से बदमाशों ने अपहृत युवक को छोड़ हुए फरार}
[अपहृत रहे विकास सिंह ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह समेत 5 के खिलाफ दर्ज़ कराया नामज़द FIR]

♂÷अयोध्या में दिनदहाड़े युवक के अपहरण से हड़कंप मच गया।
कोतवाली नगर के नियावां चौराहे से युवक विकास सिंह के अपहरण सूचना पर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को घेरा जिस पर थाना पूराकंलदर क्षेत्र के सनेथू के पास युवक को छोड़कर अपहरणकर्ता फ़रार होने में कामयाब रहे।

अपहृत रहे विकास सिंह ने माफिया शिवेंद्र सिंह साकेत महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आलोक सिंह व आशीष Bसिंह समेत पांच के खिलाफ एफआईआर कोतवाली नगर में दर्ज कर दिया है। पुलिस अपहरणकर्ताओं को तलाश करने में जुट गयी है।