★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{प्रोपर्टी विवाद में मामा भान्जे को मारी गोली,अस्पताल में हुई मौत तीसरा की बच गयी जान}
[मौके ओर पहुँची पुलिस ने शुरू की जाँच पड़ताल,दोहरे हत्याकांड से दहशत के मारे कांप उठा बिजनौर]
(योगी सरकार के इक़बाल और पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर पर लगा गया डे लाइट डबल मर्डर सवालिया निशान)

♂÷उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी एहसान अहमद और उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई, दिन दहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से बिजनौर दहशत के मारे कांप उठा है। हत्या नजीबाबाद थाना क्षेत्र में बसपा नेता व प्रॉपर्टी डीलर एहसान के ऑफिस में की गई। हत्या की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है,माना जा रहा है कि प्रॉपर्टी विवाद में हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद क्षेत्र के बसपा प्रभारी एहसान अहमद प्रॉपर्टी का भी काम करते थे, मंगलवार दोपहर ढाई बजे वह अपने ऑफिस में सोफ़े पर बैठकर कुछ कागज़ी काम निपटा रहे थे कि इस दौरान दो लोग ऑफिस में आये जिनसे उपजे विवाद में दूसरे पक्ष ने मिठाई के डिब्बे में लेके आये हुए पिस्टल से एहसान अहमद व उनके भांजे शादाब व एक अन्य को भी गोली मार दी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बसपा नेता एहसान व भान्जे शादाब की मौत हो गई व तीसरे घायल की जान बच गयी है।
दिनदहाड़े दो-दो हत्याओं की घटना से बिजनौर में सनसनी फैल गयी है तो वही योगी सरकार के इक़बाल व पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग रहे है।