★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बाराबंकी में जहरीली शराब सेवन से अब तक 16 कि हुई मौत, 10 को आँखों की रोशनी पड़ी है गवानी,48 जूझ रहे है अस्पताल में मौत से}
[सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दिए 2-2 लाख तो आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में 48 घण्टे में माँगी है जाँच रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने]
(DM ने मजिस्ट्रेटी जाँच के दिये आर्डर तो वही अब तक दुकान मालिक नही लग पाया पुलिस के हाथ)

♂÷उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जहरीली शराबकांड का मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार तड़के मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस शराबकाण्ड मामले में 4 लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं, सेल्समैन सुनील जायसवाल और पीताम्बर की गिरफ़्तारी मंगलवार को हुई थी।जबकि सरकारी ठेके का मालिक दानवीर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के पुलिस और आरोपी पप्पू जायसवाल के बीच मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। ठेके के मालिक दानवीर सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

एसपी अजय साहनी ने बताया कि ठेके में मिलावटी शराब बेची जा रही थी, ठेका मालिक दानवीर सिंह, विक्रेता पप्पू जायसवाल और मनीष सिंह के खिलाफ हत्या और जहरीली शराब बेचने से मौत की धारा में केस दर्ज किया गया है। डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने मैजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए हैं।

विदित हो कि मोहम्मदपुर खाला इलाके के रानीगंज में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 48 लोग अस्पतालों और केजीएमयू में इलाज़ हेतु भर्ती हैं।
इनमें से 10 की आंखों की रोशनी चली गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारीजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने की घोषणा की है। सीएम योगी ने आबकारी आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो 48 घंटे में जांच रिपोर्ट शासन को देगी।