★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
[लालजी यादव स्कॉर्पियो से जा रहे थे जौनपुर की तरह,बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों की बारिश कर उतारा मौत के घाट]

{दिनदहाङे हुई हत्या से दहशत कांप उठा क्षेत्र,घटना से सीएम योगी के अपराधमुक्त सरकार व पुलिस के इक़बाल पर उठ रहे सवाल}
[25वर्ष में ही सरायख्वाजा थाने का रहा हिस्ट्रीशीटर लालजी,थे लूट,हत्या गैंगस्टर के केस,47 वर्षीय लालजी ने 15 वर्ष पूर्व रखा था सपा की सक्रिय राजनीति में कदम]
(पिता लगातार 15 साल से है प्रधान और भाभी हसि जिला पंचायत सदस्य,मृतक था सपा के पूर्व मन्त्री ललई यादव का करीबी)
[चुनावी रंजिश में दबंग सपा नेता की हत्या होने के एंगल से भी पुलिस कर रही छानबीन]
♂÷यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यू तो सरकार में जनता इसीलिए लायी थी कि सूबे में अपराधियों ने जंगलराज कायम कर रखा था किन्तु जिस तरह से जौनपुर जिले में आए दिन बदमाश जब चाहते है दिनदहाड़े इंसानी लाश गिरा कर नौ दो ग्यारह हो जा रहे है तो उससे एक तरफ मुख्यमंत्री योगी के वादे दावे पर सवाल उठ रहे है तो वही पुलिस के इक़बाल को अपराधियो ने बौना बनाकर रख छोड़ डाला है।

आज शुक्रवार को डे लाइट मर्डर से एक बार फिर जिले में दहशत से जनता कांप उठी। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार बदमाशों ने स्कार्पियो सवार सपा नेता पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई व बदमाश बाईक से असलहे लहराते हुए आराम से नौ दो ग्यारह हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायख्वाजा थाना अंतर्गत उङली गांव निवासी सपानेता 47 वर्षीय लालजी यादव स्कार्पियो से चालक गुलाब के साथ सुबह 9:15 बजे जौनपुर की तरफ जा रहे थे वह सिद्धीकपुर के मां दुर्गा स्कूल के सामने सड़क के किनारे गाड़ी रोककर वहां पहले से मौजूद अधिवक्ता को गाड़ी के अंदर बिठाया,उनसे बातचीत करने लगे। इस दौरान चालक को वाहन से लालजी यादव ने बाहर कर दिया था ।जब वकील वाहन से बाहर निकल कुछ ही दूर पहुँचे की तभी वहां पहले से मौजूद बदमाशों लालजी यादव के पास पहुँचकर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसा मौत के घाट उतार डाला। इसके बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए ।

बदमाशो के जाते ही चालक गुलाब ने तत्काल गाड़ी को लेकर सीधे जिला हॉस्पिटल पहुँचा जहां डॉक्टरों ने लालजी को मृत घोषित कर दिया।मृतक लालजी पर बदमाशों ने पाँच बुलेट दागी थी।
दिनदहाड़े हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी जा पहुँचे और बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई।
मृतक सपा नेता लालजी यादव 25 वर्ष की अवस्था मे ही सरायख्वाजा थाने का हिस्ट्रीशीटर बन गया था उसके ऊपर लूट हत्या गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज थे , लेकिन बाद में अधिकतर मुकदमे में वह बरी हो गया था, जो बचे थे उसमें भी सुलह हो गया था।6 वर्ष पूर्व लालजी समेत दर्जन भर लोगों पर मनिया गांव निवासी सतीश के हत्या का मुकदमा दर्ज़ हुआ था जिसमें कोर्ट से लालजी बरी हो गया था।

15 वर्ष पूर्व लालजी यादव सपा की राजनीति में सक्रिय सदस्य के रूप में कदम रखा ।जिले के पार्टी संगठन में सचिव की भूमिका में सक्रिय रहा और पिता को लगातार पन्द्रह वर्ष से प्रधान और भाभी आभा देवी को जिला पंचायत सदस्य बनवाने में बड़ी भूमिका निभाया।
सपा सरकार में पूर्व मंत्री व विधायक ललई यादव के बेहद करीबी रहे लालजी यादव की हत्या के बाबत चर्चा है कि चुनावी रंजिश का नतीजा हो सकती है सपा नेता की दिनदहाड़े हत्या।