★”संजय सेठ जेब्रा”★
★जौनपुर★
{सितम्बर में शताब्दी स्थापना दीक्षांत समारोह में शाकम्भरी के गले मे सुशोभित होगा स्वर्णपदक व दी जाएगी उपाधि}

[लगातार तीनो वर्ष महात्मा गाँधी काशी विधापीठ पत्रकारिता विषय से सर्वोच्च अंक प्राप्त कर हासिल किए स्वर्ण पदक जौनपुर की माटी ने]
(प्रारम्भिक दिनों से ही”ट्राई टू फ़ाइट”संस्था के जरिये मलिन बस्तियों के बच्चों को प्रदान कर रहे है निःशुल्क शिक्षा शाकम्भरी नन्दन)
{17 सितम्बर 2018 को पीएम मोदी ने मनाया था अपना 68वा जन्मदिवस ट्राई टू फ़ाइट के कार्यकर्ताओं व बच्चों के साथ}

[शाकम्बरी व उनके साथियों के सामाजिक कार्यो की सराहना कर चुके है पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल,प्रणव मुखर्जी व पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी]
(फोटोग्राफी में भी अनेको पुरस्कार हासिल करने वाले शाकम्भरी जौनपुर के अल्फस्टीनगंज निवासी विजयंत सोंथालिया के है सुपुत्र)
♂÷हाल ही में वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें जनपद जौनपुर के अल्फस्टीनगंज निवासी शाकम्भरी नन्दन सोंथालिया, पुत्र विजयंत सोंथालिया लगातर तीनों वर्ष पत्रकारिता विषय के स्नातक पाठ्यक्रम के अंतर्गत विश्विविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक केलिए नामित किये गए हैं।
आगामी सितम्बर माह में आयोजित शताब्दी स्थापना वर्ष के दीक्षांत समारोह में शाकम्भरी को स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।
वाराणसी में अपनी शिक्षा के प्रारंभिक दिनों में ही शाकम्भरी सहपाठियों सहित ‘ट्राई टू फ़ाइट’ नामक संस्था के साथ मलिन बस्तियों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करना शुरू कर दिए थे।

विगत 17 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना 68वाँ जन्मदिन भी ‘ट्राई टू फ़ाइट’ के बच्चों व सारे कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। प्रधानमंत्री ने इस अनुभव को नई दिल्ली के विज्ञान भवन से भी कुलपतियों की एक बैठक के दौरान साझा किया।
इसके साथ ही शाकम्भरी व इनके सहपाठियों का काम पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, भारतरत्न प्रणब मुखर्जी व पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी द्वारा भी सराहा गया है।
शाकम्भरी पत्रकारिता के साथ ही फोटोग्राफी में भी हाथ आज़माते हैं और विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किये जा चुके हैं।
जनपद जौनपुर अपने इस सुयोग्य सुपुत्र पर इतरा रहा है तो प्रत्येक जौनपुरवासियों की गर्दने भी अभिमान से अकड़ जा रही है अपने इस सपूत पर।