★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
♂÷जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित संघ भवन में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ जनपद शाखा अयोध्या के चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन तीन नामांकन दाखिल हुए।
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉ राम किशोर ने आज अपना नामांकन पत्र चुनाव अधिकारी डॉक्टर आरपी राय के समक्ष दाखिल किया है।
बताते चलें कि इसके पूर्व भी डॉ रामकिशोर अध्यक्ष रह चुके हैं, वही सचिव पद से अध्यक्ष पद का नामांकन डॉ नानक शरण, सचिव पद हेतु डॉ विपिन वर्मा ने दाखिल किया।
डॉ राम किशोर ने बताया कि मैं चिकित्सकों की समस्याओं के लिए दिन रात संघर्ष करने को तैयार रहा हूँ और आगे भी रहूँगा। अध्यक्ष पद के चुनाव में बड़े कांटे की लड़ाई होनी तय है।