★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में फाउंडेशन की तरफ से विनय सिंह व एकता शेखर को दिया गया प्रेसिडेंशियल अवार्ड}
♂÷पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर तुलसीघाट पर आयोजित प्रो. वीरभद्र मिश्र अंन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मान समारोह का आयोजन विशिष्ट जनो की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
इस दौरान दो गंगाप्रेमी ओज़ ग्रीन संस्था की संस्थापिका ‘सू लिनोक्स’ और आईआईटी धनबाद के प्रो. इंद्रमणि मिश्रा को इस पुरस्कार के लिए नवाजा गया। इसके साथ ही इस बार से शुरु हुई नई परंपरा में फाउंडेशन की ओर से प्रेसिडेंटियल अवार्ड पत्रकारिता के क्षेत्र में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से सेवानिवृत्त विनय सिंह और युवा पर्यावरणविद् के रुप में क्लाइमेक्स एजेंडा की निदेशिका एकता शेखर को दिया गया इस मौके पर उल्लेखनीय रूप से बीएचयू के मनोचिकित्सा विभाग अध्यक्ष प्रो.संजय गुप्ता भी मौजूद रहे।
अध्यक्षता, प्रोफ विशंभर मिश्र, महंत श्री संकट मोचन मंदिर ने की।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. विजयनाथ मिश्र ने किया।
महेंद्र प्रसन्ना ने शहनाई और डमरु दल ने डमरु बजाकर तत्कालीन महंत स्व. प्रो. वीरभद्र मिश्र को श्रद्धांजलि दी।