★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{अलीगढ़ में प्रसिद्ध मुकेश कचौड़ी वाले के यहाँ कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कई दिनों तक ख़ुफ़िया तरीके से आंकड़े लगा लेने के बाद मारा धावा,}
[दुकान मालिक मुकेश ने कहा नही है इस बारे में कोई जानकारी पिछले 12 साल से चला रहा हूँ दुकान, दी है सारी जानकारी विभाग को]
(मुकेश ने अपनी आय स्वीकार करने के साथ दिए सारे विवरण, जारी कर दी गयी है नोटिस कहा एसआईबी डेप्युटी कमिश्नर कौंतेय ने)

“♂÷उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक कचौड़ी बेचने वाले की सलाना कमाई ने कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के लोंगो को हैरान कर दिया है और उसकी सालाना कमाई को जो भी सुन रहा है आश्चर्यचकित हो जा रहा है तो वही दुकान मालिक का कहना है कि हम लोग कचौड़ी,समोसा बेचकर घर चलाते हैं इस सब बातों नियम की कोई जानकारी नही थी।

अलीगढ़ में सीमा सिनेमा हॉल के पास मुकेश कचौड़ी की दुकान लोगों के बीच काफी चर्चित है। दुकान के मालिक मुकेश सुबह से लेकर दिन भर कचौड़ी और समोसा बेचते हैं उनके दुकान के आगे से लोगों की लाइन कभी खत्म नहीं होती। मुकेश की दुकान के साथ सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन हाल ही में किसी ने कमर्शियल टैक्स विभाग में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। टैक्स इंस्पेक्टरों की एक टीम ने मुकेश कचौड़ी की दुकान के पास ही स्थित एक दूसरी दुकान पर बैठकर लगातार नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने पाया कि मुकेश का सालाना टर्नओवर 60 लाख से 1 करोड़ या इससे अधिक है।
इसके बाद मुकेश को नोटिस जारी किया गया कि उन्होंने अपनी दुकान को जीएसटी के तहत रजिस्टर नहीं कराया और साथ ही कोई टैक्स भी अदा नहीं किया। मुकेश ने कहा, ‘मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं पिछले 12 साल से अपनी दुकान चला रहा हूं और किसी ने मुझे नहीं बताया कि ये फॉर्मैलिटी जरूरी है। हम साधारण लोग हैं और कचौड़ी-समोसा बेचकर घर चलाते हैं।’ मामले की जांच कर रहे राज्य खुफिया ब्यूरो के एक सदस्य ने बताया, ‘मुकेश ने आसानी से अपनी आय को स्वीकार कर लिया और हमें कच्चे माल, तेल, एलपीजी सिलिंडर वगैरह पर अपने खर्च का पूरा विवरण दे दिया।’
बता दें कि नियम के तहत जिस किसी का वार्षिक टर्नओवर 40 लाख या इससे अधिक है उसे जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। साथ ही तैयार भोजन पर 5 फीसदी टैक्स लगाया जाता है। एसआईबी अधिकारियों ने बताया कि मुकेश को जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा और एक साल का टैक्स भी अदा करना होगा। एसआईबी डेप्युटी कमिश्नर आरपीडी कौंतेय ने कहा कि मुकेश को एक नोटिस भी जारी कर दी गई है।