★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{ग्रामीणों ने दर्जनों बदमाशो को लाठी डण्डो से खदेड़ा,केराकत क्षेत्र में हो रही गोलीबारी की घटनाओं से व्याप्त है दहशत}
[सूचना पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षो को थाने पर ला कर रही पूछताछ, कोतवाल ने कहा फायरिंग करने वालो की तलाश जारी]
♂÷केराकत थाना क्षेत्र के ग्राम तेजपुर में शनिवार की सुबह 8 बजे पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटो के बीच कहासुनी गाली गलौज हुआ। कहासुनी के बाद एक गुट कुछ बाहरी दर्जनों नकाबपोश बदमाशो को लेकर असलहे को लहराते हुए दूसरे गुट के घर चढ़कर फायरिंग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स सहित पुलिस मौके पर पहुँच गयी ।गांव में दोनों गुटों के बीच कुछ दिनों से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था।उसी पुरानी रंजिश को लेकर आज सुबह एक पक्ष दूसरे के यहां जा पहुंचा जो पहले से ही तैयार था, दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज और कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के दर्जनों नकाबपोश बदमाशो ने हवाई फायरिंग करने लगे , हवाई फायरिंग करते ही ग्रामीण लाठी डण्डा लेकर दौड़ा लिए और बदमाश असलहे के साथ फरार हो गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना पर लाकर पूछताछ कर रही है। कोतवाल सुनील दत्त ने बताया कि फायरिंग करने वाले बदमाशो की तलाश में दबिश दी जा रही है। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही फायरिंग से क्षेत्र में लोगो मे दहशत व्याप्त है।
