★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[अधिवक्ताओं और एसडीएम के बीच वार्ता के बाद बनी सहमति, विवाद के महीनों बाद अब चलेगी कोर्ट]

♂÷तहसील में बेंच की कार्यशैली को लेकर वकीलों और एसडीएम के बीच जारी गतिरोध बुधवार को खत्म हो गया। बैठक में बाद दोनों पक्षो ने अपनी अपनी बात रखी, जिस पर सहमति के बाद कल से कोर्ट भी एक माह बाद शुरू हो जाएगी।
कई दिनों से अधिवक्ता एसडीएम के अभद्र व्यवहार और कार्यशैली को लेकर हड़ताल पर थे और विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मामले को लेकर बुधवार को एसडीएम द्वारा अधिवक्ताओं और के बीच विवाद सुलझाने की पहल करते हुए दोनों पक्षों में वार्ता कराने की बात रखी। बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सामन्जस्य को बनाये रखने कोर्ट को नियत रूप से चलने पर बल दिया।
इस मौके पर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन मंत्री मुकेश शुक्ल ने किया।