★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{परिजनो ने हत्या कर लाश नाले मे फेंके जाने की जताई अशंका,दी थाने में लिखित तहरीर }
[हत्या,आत्महत्या या दुर्घटना पीएम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति होगी स्पष्ट=दुर्गेश्वर मिश्रा]

♂÷खुटहन थाना क्षेत्र से 13 जुलाई
धिरौली लच्छन गांव से गायब युवक का शव दूसरे दिन शनिवार को घर से लगभग दो किमी दूर पटैला बाजार के समीप स्थित बान्ह दैत्य बाबा मंदिर के पास सेंवई नाले मे मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक की शिनाख़्त होते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने मे तहरीर दिया है।
गांव निवासी आयुष उर्फ गुड्डू गौतम (18) पुत्र स्व राम मिलन गुरुवार की सुबह अपने ननिहाल से वापस आया था। परिजनो के मुताबिक वह खा पीकर घर से दोपहर मे पैदल ही कहीं घूमने चला गया। जब वह अंधेरा होने तक वापस नही लौटा तो खोजबीन शुरू की गयी। घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर खेत मे उसका चप्पल पड़ा मिला। परिजन रात भर उसकी तलाश करते रहे। लेकिन कुछ पता नही लगा।
दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीण नाले के पास शौच के लिए आये हुए थे। उनकी नजर पानी मे उतराये शव पर पड़ी तो वे सन्न रह गये। धीरे धीरे वहां भीड़ जमना शुरू हो गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव बाहर निकाल लोगो से उसकी शिनाख्त करायी तो मृत युवक की पहचान आयुष के रूप मे की गई। घटना की जानकारी होते ही माता मनोरमा, भाई बिजय प्रकाश और दादा जयराम भागते हुए मौके पर पहुंच गये। सामने पड़े शव को देख सभी बिलख पड़े। शव को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया। मृतक के भाई बिजय प्रकाश ने उसकी हत्या कर शव नाले मे फेंक दिए जाने का आरोप लगाते हुए थाने मे तहरीर दिया है। वही थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा ने बताया कि हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना तीनो मे उलझा हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूर्णतः स्पष्ट हो पायेगी।