★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुम्बई के सूफ़ी मौलाना कलीम हनफ़ी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि मुस्लिमों की अम्मा आयशा पर फ़िल्म बनाना इस्लाम,कुरान के खिलाफ}
[मौलाना ने खुलेआम यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष रिज़वी का सर काटने वाले को इनाम देने की बात करते हुए कहा कि वह है इस्लाम का दुश्मन]
(रिज़वी ने कहा कि मॉब लिंचिंग का विरोध करने वाले लोग दिनदहाड़े सर क़लम करने के लिए कौम को उकसा रहे,दर्ज़ कराऊंगा केस)
[बेबाक़ विवादित बयानों के चलते कट्टरपंथियो के निशाने पर रहने वाले वसीम को डी गैंग से भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी तो रिज़वी ने कहा बनेंगी फ़िल्म”आयशा”]

♂÷अपने बेबाक़ व विवादित बयानों से कट्टरपंथियों के निशाने पर रहने वाले राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त यूपी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को एक बार फिर से एक मौलाना ने वीडियो को सोशल मीडिया पर जारी कर सिर काटने की खुलेआम फ़तवा जारी कर जान से मारने के लिए मुसलमानों को उकसाया गया है।
बता दें कि वसीम रिजवी इस समय इस्लाम धर्म के प्रवर्तक मोहम्मद साहब की तीसरी बीवी आयशा के ऊपर”आयशा” नाम से फिल्म बना रहे हैं जिसको लेकर वह कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।
इस संदर्भ में मुंबई के एक सूफी मौलाना कलीम हनफी ने वीडियो जारी कर कहा कि मुसलमानों की अम्मा आयशा के ऊपर फिल्म बनाना इस्लाम व क़ुरान के विरुद्ध है और वसीम रिजवी का सर काटना जायज है और मौत के बाद किसी भी मुस्लिम को उसके जनाज़े में नही जाना चाहिए।उसने फतवे में कहा कि जो भी वसीम रिजवी का सर काटेगा,उसको इनाम दिया जाएगा और मौलाना कलीम हनफी ने वसीम रिजवी को मुस्लिम ताकतों के दुश्मन इजराइल व ऐसे लोगों का मोहरा बताते हुए उकसाया कि रिजवी का इस्लाम से एक पैसे का भी रिश्ता नहीं है वह इस्लाम का दुश्मन है।
उधर वसीम रिजवी ने इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मॉब लिंचिंग पर सबसे ज़्यादा शोर मचाने वालों ने खुलेआम मेरा सर काटने के लिए मज़हबी कट्टरपंथियो को मॉब लिंचिंग के लिए फ़तवा देकर उकसाया जा रहा है।
चेयरमैन ने कहा कि मुम्बई निवासी सूफ़ी मौलाना कलीम हनफ़ी के विरुद्ध आज ही लखनऊ में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कराएंगे।
रिज़वी ने स्पष्ट किया कि वह कट्टरपंथियो से नही डरते वह आयशा फ़िल्म को बनाकर हरहाल में प्रदर्शित करेगे।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि देश विदेश में हिंदू-ईसाई समेत तमाम धर्म के देवी,देवता, गॉड, महापुरुषों के ऊपर फिल्में बनी है किंतु मैं इस्लामिक किताबो में दर्ज़ घटनाओं, इतिहास के आधार पर फ़िल्म बना रहा हूँ जिसको बिन देखे विरोध व सर काटने का फ़तवा देना पूरी तरह से क़ानूनविरुद्ध व मेरे मौलिक अधिकारों का हनन है।
ज्ञात हो कि वसीम रिज़वी इसके पहले भी राम की जन्मभूमि नामक फ़िल्म बनाकर प्रदर्शित कर चुके हैं, फ़िल्म बनाने के दौरान भी कट्टरपंथियो ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया था व हाइकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक मे याचिका दायर कर फ़िल्म को रिलीज़ न करने के लिए गुहार भी लगाया जा चुका था किंतु न्यायालय ने इनको उल्टे पैर लौटा दिया व फ़िल्म रिलीज़ भी हुई थी।
वसीम रिज़वी को मुम्बई बमविस्फोट के मुख्यारोपी पाकिस्तान में जा छुपे दाऊद इब्राहिम गैंग की तरफ़ से भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है जिसके सन्दर्भ में चेयरमैन रिजवी ने केस दर्ज़ कराया हुआ है तो वहीं सरकार ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द की हुई है।