★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{गोला के ग्राम विकास अधिकारी की आत्महत्या के लिये जिम्मेदार ग्राम प्रधानों की लोगों ने की निन्दा}

लखीमपुर खीरी के गोला तहसील में तैनात ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार की ग्राम प्रधानों के दबाव में आत्महत्या से क्षुब्ध ब्लाक कर्मियों ने शुक्रवार को ब्लाक कार्यालय पर शोकसभा की।
जिसमें दो मिनट का मौन रहकर मृतक की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई साथ ही प्रताड़ित करने वाले ग्रामप्रधानों की निंदा की गई।
शोक सभा की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी रामदरश चौधरी ने की। इस अवसर पर वीपी दीक्षित, एडीओ पंचायत मुमताज, राजपाल, प्रवीण कुमार सिंह, राधेश्याम, विमलेश, संजय यादव, जयेश यादव, सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, राजकुमार गुप्ता आदि रहे।