★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जुंपयर)★
{ससुराल से बेटी को सर्प काटने से हुई मौत पर पहुँचे मायके वालों ने गले पर निशान देख बुलाई पुलिस}

♂÷सर्पदंश से बेटी की मौत पर मौके पर पहुँचे मायके वालों ने बेटी के गले पर निशान देखकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी जिस पर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज मामले की जाँच प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्वेता उर्फ दीपू (मृतका) पुत्री सुनील निवासी हरिपुर डीहवा थाना जलालपुर की शादी छः वर्ष पूर्व केराकत के सचिन्द्र पुत्र हृदय निवासी परमानंदपुर से हुई जिससे उनका एक बेटा विराट भी ढाई साल का है ।
पति रोजी रोटी के के लिए राजस्थान रहता है घर पर ससुर हृदय वर्मा(70) बहु के साथ रहते है।
वही आज सुबह में श्वेता के ससुराल वालो ने मायके फोन कर खबर दी कि आप की बेटी को साँप ने काट लिया है जिससे उसकी मौत हो गयी है।सूचना पाकर उसके मायके वाले पहुँचे और उस समय ससुराल वाले मृतका का अंतिम सँस्कार करने उसके शव को ले कर जा रहे थे कि रास्ते मे डिहवा पर पहुचे ही थे कि , विवाहिता के मायके वाले भी वहीँ पहुँच गये और मुँह देखने की बात कही।गले पर निशान देख फाँसी लगने की आशंका व्यक्त किया ,जिसके बाद मायके वालों ने पुलिस को सूचित कर जानकारी दी ।
मामले की गंभीरता की देखते हुए कोतवाली प्रभारी बिंद कुमार ने मौके पर पहुँच कर शव का पंच नामा कर अन्त्य परिक्षण के लिए भेजा।पुलिस को तहरीर विवाहिता के चाचा राजेश वर्मा ने दिया जिसके बाद पुलिश मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।