★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोंसले ने छोड़ा शरद पवार का साथ, कल दिल्ली में अमित शाह के सम्मुख शामिल होंगे BJP में}
[मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के साथ चार्टर प्लेन से दिल्ली पहुँचे भोंसले ने दिया लोकसभाअध्यक्ष को सांसद पद से इस्तीफ़ा]
(पूर्वमंत्री व एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भास्कर जाधव ने भी दिया झटका एनसीपी को,शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे ने थमाया भगवा झण्डा)

♂÷राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से नेताओं की विदाई का सिलसिला जारी है अब शिवाजी के वंशज छत्रपति उदयन राजे भोसले ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी से इस्तीफा दे दिया है कल वह दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के सम्मुख बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
उधर एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री रहे भास्कर जाधव भी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व सांसद संजय राऊत की मौजूदगी में भगवा झण्डा थाम लिये हैं।
इन दोनों दिग्गज नेताओं के द्वारा एनसीपी छोड़ने से पार्टी को जबरदस्त झटका लगा है।

शिवाजी महाराज के 13वें प्रत्यक्ष वंशज छत्रपति उदयन राजे कल यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से नेताओं की विदाई का सिलसिला जारी है अब शिवाजी के वंशज सांसद छत्रपति उदयन राजे भोसले ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी से इस्तीफा दे दिया। शिवाजी महाराज के 13वें प्रत्यक्ष वंशज छत्रपति उदयन राजे कल यानी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि उदयन राजे भोसले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ चार्टड विमान से दिल्ली जा रहे हैं जहां वह लोकसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपेंगे, और शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।भोसले के बीजेपी में शामिल होने के साथ उनका एनसीपी के साथ 10 साल का रिश्ता खत्म हो जाएगा।

बता दें कि एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भास्कर जाधव आज शिवसेना में शामिल हो गए हैं।जाधव ने आज सुबह औरंगाबाद में विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े को अपना इस्तीफा सौंप कर, मुंबई रवाना हुए शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे व सांसद संजय राऊत की मौजूदगी में एक बार फ़िर से घर वापसी करते हुए भगवा झण्डा थाम लिया है जाधव गुहागर विधानसभा सीट से फिलहाल विधायक हैं।
शिवसेना में जाना जाधव के लिए घर वापसी होगी वह कुछ साल पहले शिवसेना छोड़ एनसीपी में शामिल हुए थे।जाधव कांग्रेस एनसीपी सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्हें महाराष्ट्र एनसीपी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।
एनसीपी का दामन छोड़ शिवसेना में शामिल होने वालों की सूची बढ़ती ही जा रही है। भास्कर जाधव से पहले एनसीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मधुकर पिचड़, बबनराव पचपुते, मुंबई के अध्यक्ष सचिन अहीर, राज्य महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने पार्टी छोड़ शिव सैनिक बन गए है।
बता दें कि भास्कर जाधव पिछले एक महीने में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से दो बार मुलाकात कर चुके हैं लिहाजा इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। शुक्रवार को शिवसेना में उनके शामिल होने के साथ ही इन अटकलों पर मुहर लग जाएगी।
कुल मिलाकर महाराष्ट्र में काँग्रेस व उसकी प्रमुख सहयोगी पार्टी राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी को लगातार नेताओं द्वारा छोड़ते जाने से जबरदस्त झटके लगते जा रहे हैं।
विदित हो कि मोदी सरकार द्वारा पहले जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया तो वही असम में अवैध घुसपैठियों के लिए एनआरसी लागू किया जिससे आज देश मे मोदी-शाह की बीजेपी राजनैतिक रूप से भीमकाय होती जा रही है।
स्थिति ये हो गयी है कि आज बीजेपी सहयोगियों की जरूरत बन चुकी है और वह अपने दम व शर्तों पर चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं क्योंकि उनके फैसले से देश मे राष्ट्रवादी राजनीति की नयी बयार बह रही है जो कि यक़ीनन बीजेपी के लिए अनुकूल है व विरोधियों को इसकी काट नही सूझ रही है।
महाराष्ट्र में कुछेक दिन में चुनावी तारीख़ की घोषणा के साथ आदर्श चुनाव संहिता लगने वाली है, बीजेपी शिवसेना गठबन्धन फ़िलहाल विपक्षी काँग्रेस-एनसीपी गठबन्धन से मिलों आगे दिख रही है अपनी चुनावी तैयारियो को लेकर तो वहीँ काँग्रेस एनसीपी अपने दरकते क़िले भी नही बचा पा रहे हैं।