★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{बीजेपी की बागी नेता व निर्दलीय विधायक गीता जैन ने बहुजन विकास अघाड़ी प्रमुख हितेंद्र ठाकुर से की मुलाकात}
[गीता जैन ने बीजेपी से टिकट नही मिलने पर बीजेपी के विधायक नरेंद्र मेहता को निर्दलीय चुनाव में उतर कर 13535 वोटों से दी है शिकस्त]
♂÷बीजेपी की बागी नेता व नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक गीता जैन ने बहुजन विकास अघाड़ी प्रमुख विधायक हितेंद्र ठाकुर से मुलाकात की है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मीरा भायंदर विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाली भाजपा की बागी नेता गीता जैन ने रविवार को बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) प्रमुख और वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर से मुलाकात की। ठाकुर की बीवीए मीरा रोड-दहानु क्षेत्र में सबसे मजबूत पार्टियों में से एक है।
दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बैठक हुई। इसके बाद जैन के अगले कदम के बारे में अटकलें लगाई जाने लगी हैं। ठाकुर के बेटे क्षितिज ठाकुर ने शिव सेना के उम्मीदवार प्रदीप शर्मा को नालासोपारा विधानसभा सीट से भारी मतों से हराया था वह भी इस बैठक में मौजूद थे।
मीरा भायंदर की पूर्व मेयर जैन को भाजपा ने टिकट देने से इनकार कर दिया था। भाजपा ने यहां तत्कालीन विधायक नरेंद्र मेहता को ही टिकट दिया था। जैन ने मेहता को 13,535 वोटों से हराया था। जैन से जब भाजपा में वापस जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी इस बारे में सोचा नहीं है।
कुल मिलाकर जिस तरह से जिस तरह से आज शिवसेना आदित्य ठाकरे को 50-50 पॉलिसी के तहत मुख्यमंत्री बनाने के लिए बीजेपी पर दबाव बनाए हुए है तो वही ऐसे में बीजेपी के लिए कभी अपने रहे नेता के द्वारा दूसरे दलप्रमुख से मुलाकात करना परेशान करने वाली बात साबित हो रही है।