★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
प्रदेश में है क़ानून का राज़ अब कोई भी माफ़िया-गुंडा सीना तानकर नही चल सकता जौनपुर में जनसभा के दौरान खम ठोंका मुख्यमंत्री योगी नें
पहले की सरकारों में बच्चों को स्कूल भेजने की जगह थमाए जाते थे तमन्चे अब सरकार दे रही कम्प्यूटर-टैबलेट कहा मुख्यमंत्री नें
सीएम नें कसा तन्ज भाई-बहन,बुआ-बबुआ की सरकारों ने ख़त्म कर दी थी जौनपुर की पहचान अब बीजेपी सरकार विश्वस्तर पर पहुँचाने का कर रही कार्य
मुख्यमंत्री योगी को महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह नें स्मृति रूप में भेंट की श्रीरामायण नामक पुस्तक

नगर के बीआरपी कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी नें मंच पर उपस्थित निकाय चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को जनता से की जिताने की अपील
♂÷पहले तुष्टीकरण की सरकार चलती थी और अब चल रही है सन्तुष्टिक्ररण की,पहले की सरकारों में बच्चों के हाथ में थमाए जाते थे तमन्चे अब बीजेपी सरकार में दिए जाते हैं कम्प्यूटर और टैबलेट,जौनपुर अब नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।
उक्त दावा आज सोमवार को जौनपुर नगर स्थित बीआरपी कॉलेज के मैदान में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें कही।
मालूम हो कि सूबे में नगर निकाय चुनाव दो चरणों मे होना है, पहले चरण के तहत जौनपुर में आगामी 4 मई को मतदान होना है इसी के चलते आज जौनपुर में सोमवार को मुख्यमंत्री की जनसभा आयोजित थी।
बीजेपी के फ़ायरब्राण्ड नेता के तौर पर प्रसिद्ध सूबे के मुखिया नें जनसभा में आई हुई जनता को समझाया कि आज उत्तरप्रदेश में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है किंतु आप लोग निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का कार्य करें, जिससे विकास कार्य की गति तीव्र हो सके।
उन्होंने काँग्रेस-सपा-बसपा नेताओँ व उनकी सरकारों पर तन्ज कसते हुए कहा कि भाई-बहन व -बुआ-बबुआ की सरकारोँ ने जौनपुर की पहचान को ख़त्म कर दिया था किंतु अब बीजेपी की सरकार जौनपुर की पहचान को विश्वस्तर पर स्थापित करनें का काम कर रही है।इत्र की खुशबू फ़ैलाने के बजाय इन लोगो ने बदबू फ़ैलाया था,बच्चों के हाथों में तमन्चे थमाए जाते थे लेकिन जौनपुर अब नयी पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है।
आज प्रदेश में कानून का राज चल रहा है और प्रदेश के अन्दर अब कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा होती है, दंगे नही होते।
मुख्यमंत्री नें ललकारा की कोई भी माफिया-गुंडा सीना तान कर नहीं चल सकता है,मां बहन बेटियां अकेले बिना किसी भय के आ जा सकती है।
सीएम योगी नें उत्तरप्रदेश में क़ानून व्यवस्था के बाबत दावा ठोंका कि आज प्रदेश के अन्दर कोई भी माफ़िया सीना तानकर नही चल सकता, माफ़िया और गुण्डे गले में तख्ती बांध अपनी जान बख्शने की दुहाई दे रहे है,लड़किया,महिलाएं अब बिना किसी भय के दिन हो या रात आ जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा प्रदेश के अन्दर डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यो को कर रही है ट्रिपल इंजन जुड़ जाने से सोने पर सुहागा हो जायेगा और विकास की गति और तीव्र हो जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओ के उज्जवल भविष्य को बनाने का काम सरकार कर रही है आज स्वच्छ शहर बन रहा है कहीं भी कूड़े का ढेर नहीं है। शहर को सुरक्षित शहर बनाने का कार्य सरकार कर रही है अब किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि रंगदारी वसूल सके।
सूबे के मुखियां केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यो की फेहरिस्त जनता के सामने गिनाई।
उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के अन्दर परिवर्तन दिख रहा है आज मेडिकल कॉलेज से लेकर आई-आई-टी और आई-टी-आई सहित तमाम टेक्निकल संस्थान खुल रहे है। प्रदेश में गरीबो के विकास के लिए तमाम कल्याण कारी योजनयें चल रही है। छह वर्ष के कार्यकाल में 24 करोड़ प्रधानमंत्री आवास, 2.61 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ लोंगो को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का पैसा दिया गया। कोरोना कोविड 19 काल के समय 15 करोड़ लोंगो को फ्री में राशन दिया गया और अब भी गरीबों को दिया जा रहा है।12 हज़ार रुपये सालाना किसानों को सरकार दे रही है।
उन्होंने जौनपुर की चर्चा करते हुए कहा इस जनपद में 20 हजार लोंगो को आवास दिया गया है तथा 3.79 लाख लोंगो का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है।11,600 दिव्यांगो समेत 12 हजार महिलाओ को वृद्धा और विधवा पेंशन का लाभ दिया जा रहा है साथ ही पटरी पर रेहड़ी व ठेला लगाने वालों को 11,499 श्रम कार्ड दिया गया है।

जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ देखकर मुख्यमंत्री समेत बीजेपी नेताओँ के चेहरे चमक रहे थे।
जनसभा मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह नें स्मृति स्वरूप श्री रामायण नामक पुस्तक भेँट की।

मंच पर उत्तरप्रदेश विधानपरिषद के उपसभापति विद्यासागर सोनकर,जौनपुर जनपद के प्रभारी मन्त्री दिनेश प्रताप सिंह,जौनपुर सदर सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में खेल युवा कल्याण राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) व जौनपुर निकाय चुनाव प्रभारी गिरीश चन्द यादव,महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह,राज्य सभा सदस्य सीमा द्विवेदी,मछलीशहर सांसद बीपी सरोज,विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह(प्रिंसू),शाहगंज विधायक रमेश सिंह,पूर्व सदर सांसद केपी सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,जौनपुर नगरपालिका परिषद प्रत्याशी श्रीमती मनोरमा मौर्या,शाहगंज नगरपालिका परिषद प्रत्याशी श्रीमती गीता जायसवाल,मुंगराबादशाहपुर नगरपालिका परिषद प्रत्याशी कपिल मुनि समेत नगर पंचायत उम्मीवार मौजूद रहें।
जनसभा स्रोताओं, बीजेपी नेताओं,कार्यकताओं से खचाखच भरी रही और मुख्यमंत्री के द्वारा जब भी माफियाओं,क़ानून व्यवस्था व विपक्षी दलों के नेताओं पर अपने फ़ायर ब्राण्ड तेवर में ललकारते थे तों सभास्थल को जनता मोदी-योगी जिन्दाबाद के नारों से गुंजायमान कर देती थी।
मुख्यमंत्री की जनसभा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स की तैनाती चप्पे-चप्पे पर की गई थी कह सकते हैं कि परिन्दा भी पर नही मार सके वाली टाइट सिक्युरिटी थी।
सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए जिलाधिकारी अनूप कुमार झा, अपर पुलिस महानिदेशक श्रीराम कुमार,वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह,क्षेत्राधिकारी नगर के.के.गुप्ता समेत प्रभारी

निरीक्षकों,एलआईयू डिपार्टमेंट आदि मुस्तैदी से लगे रहें।
जनसभा में स्वर्णकार समाज की तरफ़ से नन्हें लाल वर्मा(कटौना वाले,सर्राफ़ा असोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी,विमल सेठ,माणिक चन्द्र सेठ,विवेक कुमार सेठ(मोनू),संदीप वर्मा(कटौना वाले)समेत तमाम लोग रहे।