लेखक- ओम लवानिया
इन दिनों अभिनेत्री एंजेलिना जोली काफी सुर्खियों में है। पहली बात, 8 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली का डिवोर्स फाइनल हुआ है। तो वही, अमेरिकन मैगज़ीन वैरायटी ने अपने अकेडमी ऑस्कर प्रोजेक्शन में मारिया से एंजेलिना जोली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की नॉमिनेशन सूची में जगह दी है। यानी टॉप फाइव में शामिल हुई है।
सहायक अभिनेत्री ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी है किंतु बेस्ट एक्ट्रेस अभी पकड़ से बाहर है।
जोली ने कॉमर्शियल सिनेमा कम कर दिया है, इन्होंने आखिरी साल्ट और द टूरिस्ट किया था। हालाँकि बीच में एक दो फ़िल्म आई थी। लेकिन एक्शन अवतार में साल्ट थी। मेरी पसंदीदा अभिनेत्री है।
अभिनय, लुकिंग और एक्शन में कतई कम्पलीट पैकेज में कलाकार है। साल्ट और वांटेड में सोलो जिस अंदाज़ में आई, शानदार रही है। टॉम राइडर, मिस्टर एंड मिसेज भी उम्दा है लेकिन साल्ट व वांटेड में तो हीरो को मात देती दिखाई दी है। वांटेड अपने नजदीकी सिनेमाघर में देखी थी। क्या थ्रिल बिखेरा है, एक एक एक्शन सीक्वेंस स्टाइलिश था। इनके समक्ष सलमान की वांटेड बौनी है।
एक्शन में हीरो की फिल्मों के इतर जोली की एक्शन फ़िल्म देखना पसंद करूँगा। एक्शन भी टशन में करती है। इनके सरीखे के एक्शन तो हमारे बड़े हीरो भी नहीं कर सकते है। छोटे एक्शन में कंधे और घुटने की कई सर्जरी करवानी पड़ती है।
उन दिनों इनकी फ़िल्म खोज-खोजकर देखी थी।
इन्हें जेम्स बांड टाइटल में देखने की इच्छा थी और यक़ीनन सबसे बढ़िया बांड होती, इन्हें कैसिनो रॉयल में बांड गर्ल ऑफर हुआ था। परंतु ठुकरा गई और बदले में टाइटल माँगा था। दरअसल, डेनियल के साथ जोड़ी बनानी थी। इससे पूर्व टॉम राइडर में काम कर चुके थे।
जोली जितनी लोकप्रिय है उसी स्तर के विवाद भी उनसे जुड़े हुए है।
(लेखक फिल्म समीक्षक हैं)