★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
बचपन में गुनगुनाने वाली स्वाती भारत की पहली ऐसी सिंगर हैं जिन्होंने फ़्रांस के एफ़िल टॉवर में किये सिंगिंग शो
~मदमस्त कंठ स्वर की स्वामिनी “बन्नो गर्ल” स्वाति शर्मा की स्वरलहरिया जब फिजाओं में तैरती सी स्रोताओं के कर्ण में प्रवेश कर जाती है तो स्रोता जादुई आवाज़ पर सवार होकर अश अश करने लगता है।
देश के सङ्गीत जगत की पहली ऐसी पार्श्वगायिका स्वाति शर्मा हैं जिनके नाम फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध 7 आश्चर्यो में एक एफ़िल टॉवर में सिंगिंग शो करने का रिकॉर्ड है।
वर्ष 2015 में फ़िल्म निर्माता संजय सिंह और निर्देशक आनन्द एल राय की फ़िल्म तनु वेड्स मनु जिसमे कंगना रनौत ने मुख्य निभाई थी उसमें स्वाती शर्मा ने अपने करिश्माई आवाज़ व गायन अदायगी से “बन्नो तेरा स्वैगऱ” गाना गाकर तहलका मचा दिया।
इस गाने में मेल सिंगर वृजेश शांडिल्य थे सङ्गीत से तनिष्क बागची और वायु ने धमाल किया था।गीत के बोल वायु ने सजाए।
बिग सिंगिंग स्टार स्वाती शर्मा यूँ ही नही बिग सेलेब्रिटी है यहाँ तक पहुँचने की राह में संघर्षों ने उनकी सफलताओं के पग को थामने में कोई कोर कसर न छोड़ी थी किन्तु कामयाबियों के गगन पर अपनी स्वर लहरियां पहुँचाने की ज़िद और जुनून को लेकर निकली स्वाती शर्मा ने इन अवरोधों को पस्त कर ही दिया।
4 अक्टूबर वर्ष 1994 को बिहार में जन्मने वाली स्वाती शर्मा के पिता प्रदीप शर्मा जो कि फ़िल्म प्रोड्यूसर व माता श्रीमती अनीता शर्मा गृहिणी और भाई राहुल शर्मा फ़िल्मो में अभिनेता हैं और छोटी बहन शिखा शर्मा शिक्षारत है।
स्टार सिंगर स्वाती शर्मा किसी बड़े सङ्गीत व गायिकी घराने से नही है किंतु उनको गुनगुनाने का चस्का बचपन से ही लग चुका था।स्वाती शर्मा जब 7-8 वर्ष की बच्ची थी तब उन दिनों वह अदनान सामी के गायन को बहुत पसंद करती थी और उनके गाने को अपने स्वर अदायगी में गाने की कोशिश करती थी।
अभ्यास से वह कब अपने अंदर गायन प्रतिभा विकसित करने लगी ख़ुद उन्हें नही पता।पिता प्रदीप कुमार शर्मा ने जब बिटिया के गायन पर गौर करना शुरू किया तो उन्होंने सङ्गीत में निष्णात पंकज महाराज से शास्त्रीय गायन में पारंगत होने दिया।
उनके माता पिता ने निश्चय कर लिया कि पढ़ने लिखने में तेज़ स्वाती शर्मा को सङ्गीत के फ़लक पर चमकते सितारे की सुरों की रौशनी की तरह जगमगाना है।
चंडीगढ़ विश्वविद्यालय प्राचीन कला केंद्र से स्वाती ने सङ्गीत विशारद की उपाधि हासिल की।
जब भी कहीं सिंगिंग टैलेंट हंट होता था तो स्वाती शर्मा के पिता उन्हें लेकर जाने लगे,दिल्ली,लखनऊ कोलकाता आदि तमाम जगह जाकर ऑडिशन दिया किन्तु मौका न मिलने से वह हताश होने लगी।
सफ़ल होने की जुनून लिए वह मुजफ्फरपुर से कोलकाता जाकर पाश्चात्य सङ्गीत में बड़े गुरु माने जाने वाले पिंटू मिश्रा से लंबे वक़्त तक वेस्टर्न म्यूजिक, सिंगिंग सीखने के साथ ही ख़ुद से गाने बनाना,म्यूजिक कम्पोज़ करना शुरू कर दिया।
कभी किसी भी ऑडिशन में जजों द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाने से निराशा और हताशा में जीने वाली स्वाती शर्मा शास्त्रीय व पाश्चात्य सङ्गीत में पारंगत होने और गाने गाने,बनाने से आत्मविश्वास से भरती चली गयी।
परिवार के किसी भी सदस्यों ने कभी भी मायानगरी मुम्बई का मुँह नही देखा था किंतु स्वाती शर्मा की राह अब फ़िल्म जगत की राजधानी बॉलीवुड मुम्बई था।
पिता प्रदीप कुमार शर्मा ने स्वाती को उनकी नानी के साथ वर्ष 2014 में मुम्बई के गोरेगांव में किराए के घर को लेकर रहने व संघर्षपथ पर क़दम बढ़ाने के लिए भेज दिया।
गायन जगत में बड़ा नाम बनने की दीवानगी को लेकर स्वाती शर्मा हर उस दरवाज़े पर दस्तक देने लगी कि शायद अब कोई बिग ब्रेक मिल जाये किन्तु मायानगरी की माया ही निराली होती है मिलेगा कब यह खोजने वाले को भी नही पता होता।
तमाम झंझावत झेलते हुए स्वाती को किसी ने प्रख्यात गीतकार शब्बीर अहमद के बारे में बताते हुए मिलने को कहा।
शब्बीर अहमद ने स्वाती में अद्भुत गायन प्रतिभा को पहचाना और उन्होंने उनको पहला बड़ा सिंगिंग ब्रेक वर्ष 2015 में दिया नवाजुद्दीन अली की फ़िल्म”फ्रिकी अली” में,जिसमें स्वाती शर्मा ने प्रसिद्ध संगीतकार साज़िद वाजिद के निर्देशन में गायक दिव्य कुमार के साथ “आज दिन में करेंगे जगराता” नामक गाना गाया।
किस्मत ने साथ दिया गाना उस वर्ष की सुपर डुपर हिट साबित हुई तो स्वाती शर्मा भी सिंगिंग स्टार बन गयीं।
फ़िर सङ्गीत जगत में स्वाती के सुर गूँजने लगे स्रोताओं में उनकी मदमस्त और शोख़ अंदाज़ वाली गायकी झुमाने लगी।
फ़िर तेरा इन्तेजार फ़िल्म में”बार्बी गर्ल”,तुतक तुतक तूतिया फ़िल्म में”रे गड्डी”,फ़िल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम करन जौहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी फ़िल्म मीनाक्षी सुरेश्वर में”तितर बितर”,
म्यूजिक सुपरवाइजर अज़ीम दयानी स्वाती शर्मा की गायन प्रतिभा के कायल थे उन्होंने वर्ष 2022 में करन जौहर के ही धर्मा प्रोडक्शन की अनिल कपूर,वरुण धवन की आई फ़िल्म “जुग जुग जियो” में तुम जो गए गाने को दिलाया जिसे स्वाती ने अपने अंदाज़ में गाकर हिट कराने में महती भूमिका निभाई।
प्रख्यात गायकों के साथ यूँ तो स्वाती शर्मा ने बहुत गाने गाए किन्तु उनमें प्रमुख रूप से सोनू निगम,राहत फतेह अली खान,अरिजीत सिंह, शान,केके,जावेद अली आदि हैं। लोगों की तारीफ़ बटोरी।

स्वाती शर्मा हिंदी भाषा के साथ ही मराठी,भोजपुरी और अन्य भाषाओं में गाने गाए हैं और स्वर दे रहीं हैं।
दुनियां के तमाम देशों में शो करने वाली स्वाती शर्मा बॉलीवुड ही नही बल्कि भारत की एकमात्र और पहली सिंगर है जो कि इतनी कमउम्र में विश्व के सात आश्चर्यो में शामिल यूरोपीय देश फ़्रांस के एफ़िल टॉवर में सिंगिंग शो करके अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
वर्ष 2022 में ट्रेड एक्स प्लेटफार्म ने स्वाती शर्मा की संघर्ष से सफ़ल होने की दास्तां को दुनियां भर के सम्मुख रखने हेतु स्वाती को स्पीकर के रूप में मौका दिया जहाँ पर उन्होंने बॉलीवुड और सङ्गीत जगत में कैरियर बनाने वाले युवाओं से अपील की कि वह कभी भी पीछे जाने की न सोचें,अगर आपमें कुछ कर गुजरने का जुनून है तो बॉलीवुड के साथ किस्मत भी मौका देती है।
पारम्परिक गौड़ ब्राह्मण परिवार की स्वाती शर्मा की संघर्ष से सफ़लता की कहानी संघर्षरत युवाओं,कलाकारों के लिए आदर्श और प्रेरणादायक है।