★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ढाई वर्ष सत्ता में रहने के बाद भी उद्धव ठाकरे सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए कुछ नही किया
विधायक शेलार ने कहा कि 2018 में सीएम रहते फडणवीस ने फैसला किया था कि वर्ष 2000 से 2011 तक के झुग्गीवासियों को देंगे पक्का आवास
♂÷पिछले ढाई साल में महाविकास अघाड़ी सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए कुछ नहीं किया।शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा 2000 से 2011 तक मौजूद झुग्गीवासियों को झुग्गी पुनर्वास योजना के तहत मात्र ढाई लाख में आवास उपलब्ध कराने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है।
उक्त बातें विधायक व बीजेपी मुम्बई अध्यक्ष एड. आशीष शेलार ने कही।
शेलार नें बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से मुंबई की झुग्गियों में रहने वाले लगभग 12 लाख परिवारों को उनके हक का घर मिल सकेगा, यह फैसला तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिया था लेकिन उसके बाद सरकार बदली और घरों की कीमतें तय करने का फैसला ठप हो गया।
आज शिंदे-फडणवीस सरकार ने इस संबंध में जीआर जारी कर फैसले को अंतिम रूप दिया जो कि मुम्बईकर झुग्गीवासियों के लिए बेहद हर्ष का विषय है।
बीजेपी मुम्बई अध्यक्ष ने कहा, मुंबईकर हमेशा अपने सपनों के घर और उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं। जिसके पास वर्ष 2000 से 2011 तक के झुग्गी के सबूत हैं उनको चिंता करने की कोई बात नही है क्योंकि जब साल 2018 में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने निर्णय लिया कि जो मुंबईकर 2000 से 2011 तक निवास प्रमाण प्रदान कर सकते हैं, उन्हें स्लम पुनर्विकास योजना में पक्का घर मिलेगा।
उन्होंने कहा चूंकि उद्धव ठाकरे की सरकार सत्ता में रहते पिछले ढाई साल से सो रही थी, इसलिए उस घर की कीमत क्या होनी चाहिए, इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उद्धवजी और महाराष्ट्र विकास अघाड़ी ने मुंबईकरों के दर्द और समस्याओं पर पर्दा डालने का काम किया था।
शेलार ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘हर बेघर को घर’ की अवधारणा के मुताबिक अब आम लोगों को, उनके हक का घर मिलेगा।