★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
महाराष्ट्र के जलगाँव जिले के पाचोरा में UBT प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे नें कहा बाला साहेब ठाकरे का आशीर्वाद है उनके साथ
♂÷महाराष्ट्र में आने वाले दिनों में बीएमसी समेत होने वाले कॉर्पोरेशन के इलेक्शन के मद्देनजर सियासी दलों की सियासी उबाल गर्मी के साथ ही बढ़ती जा रही है।
आज उद्धव बाला साहेब ठाकरे पार्टी प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के जलगाँव जनपद के पाचोरा में थें।
श्री ठाकरे नें पार्टी की तरफ़ से आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मेरा नाम,निशान न हो तो भी भीड़ में उबाल आ रहा है।यही मेरी पार्टी है यही मेरी ताक़त है और साथ ही शिवसेना संस्थापक आदरणीय बाला साहेब ठाकरे के आशीर्वाद भी है।
UBT नेता उद्धव ठाकरे ने इस विशाल जनसभा के माध्यम से अपने विरोधियों को सन्देश देने में सफ़ल दिख रहें हैं कि भले ही उनके पार्टी का चुनाव निशान तकनीकी तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे की शिवसेना के पास है किन्तु उनके पास अभी भी जमीनी आधार बचा हुआ है।