★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
स्वास्थ्य मन्त्री डॉ तानाजी सावन्त ने सह्याद्रि गेस्ट हाऊस में आयोजनकर्ता डॉ. धर्मेंद्र कुमार और बड़े चिकित्सकों को दिया भरोसा
27 से 29 जून तक तीन दिवसीय निःशुल्क महा आरोग्य शिविर में दस लाख मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण,दवा वितरण के साथ नेत्र परीक्षण कर दिया जाएगा चश्मा
♂÷महाराष्ट्र के पण्ढरपुर में आगामी 27 से लेकर 29 जून तक तीन दिवसीय महा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया है।
इस बाबत महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मन्त्री डॉ. तानाजी सावन्त के साथ महा आरोग्य शिविर के आयोजक डॉ. धर्मेंद्र कुमार के साथ तमाम बड़े अस्पताल के चिकित्सकों ने सह्याद्रि गेस्ट हाऊस में बैठक कर इस आयोजन को सफ़ल बनाने की चर्चा की।
मन्त्री ने इस महा आरोग्य शिविर के आयोजन पर डॉ. धर्मेंद्र कुमार व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ़ से उनको हरसम्भव मदद की जाएगी।
आयोजनकर्ता गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर आरके एचआईवी रिसर्च एन्ड केयर सेन्टर के प्रेसिडेंट डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पण्ढरपुर में तीन दिवसीय महा आरोग्य शिविर में दस लाख मरीज़ो के लिए निःशुल्क सामान्य चिकित्सा,परामर्श, नेत्रों की जाँच व चश्मा वितरण का कार्य किया जायेगा।
डॉ. कुमार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में दो हज़ार से अधिक चिकित्सक अपनी सेवा देंगे।
डॉ टाना जी सावंत माननीय स्वास्थ्य मंत्री महाराष्ट्र सरकार और डॉ धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर के साथ डॉक्टर 365 ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुंबई के सभी प्रीमियम अस्पताल की प्रशासनिक टीम के साथ बैठक में सहयोग करने की अपील की डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ महा आरोग्य शिविर पंढरपुर महाराष्ट्र में 27 से 29 जून 2023 को 10 लाख मरीजों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त सामान्य चिकित्सा देखभाल मुफ्त स्वास्थ्य जांच मुफ्त दवाएं आंखों की जांच और चश्मा वितरण और 2000 से अधिक डॉक्टर इस शिविर में भाग लेने जा रहे हैं