(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में CEO समेत अन्य अधिकारियों ने आगामी योजनाओं का खींचा खाका
नोएडा ने आज अर्द्ध शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर लिया है।
इस अवसर पर आयोजित एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने कहा कि 49 वर्ष पहले एक विचार के रूप में अस्तित्व में आया नोएडा प्राधिकरण की योजनाएं और प्राथमिकता समय के साथ बदल गई हैं और बहुत सी समस्याएं भी पैदा हो गई हैं परंतु प्राधिकरण अपनी जिम्मेदारियों से भागेगा नहीं बल्कि इस पचासवें साल में और अधिक शक्ति से लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगा।
49 वर्ष पूरे कर चुके नोएडा प्राधिकरण और शहर के लिए आज खास दिन था,आज शहर और प्राधिकरण ने पचासवें साल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर प्राधिकरण ने एक विशेष संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस संवाददाता सम्मेलन की विशेषता यह थी कि इसे प्राधिकरण के सभी विभाग अध्यक्षों ने संबोधित किया जबकि मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम हेडमास्टर की भांति उनके बीच बैठे। दूसरी विशेषता यह थी कि प्राधिकरण ने आज अपनी हासिल की गई उपलब्धियों को नहीं गिनाया बल्कि पचासवें साल में किए जाने वाले कार्यों के बारे में बात की। फिर भी यदि कोई अधिकारी अपने संबोधन के दौरान इतिहास बताने लगता तो मुख्य कार्यपालक अधिकारी उसे टोककर केवल भविष्य की योजनाएं बताने के लिए कह देते। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष शहर की सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। कूड़े कचरे के निस्तारण के लिए ग्रेटर नोएडा के अस्तोली में तीन सौ टन प्रतिदिन के कूड़ा निस्तारण का संयंत्र स्थापित करने के अलावा शहर में आठ और संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। उद्यानिक कचरे के निस्तारण का काम प्राधिकरण स्वयं करेगा। गांवों की गंदगी से निपटने के लिए 88 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों न मानने वाले बिल्डरों के विरुद्ध रिकवरी सर्टिफिकेट जारी करने तथा भूखंड आवंटन निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस वर्ष प्राधिकरण नोएडा दादरी रोड पर बरौला से फेज दो के बीच बन रहे एलेवेटेड रोड को चालू कर देगा बल्कि सेक्टर 96 में बन रहे अपने नये मुख्यालय में भी पहुंच जाएगा। दोनों महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन मई माह में मुख्यमंत्री के हाथों कराने की योजना है।यही नहीं चिल्ला व महामाया पुल के बीच एलेवेटेड रोड तथा नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के समानांतर एक और एक्सप्रेस-वे बनाने का काम भी इसी वर्ष शुरू हो जाएगा। सेक्टर 151 में बनाया जा रहा गोल्फ कोर्स भी इसी वर्ष चालू कर दिया जाएगा।प्राधिकरण भूमि अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को आवासीय भूखण्ड देने के लिए सेक्टर 146 का विस्तार करेगा। अतिक्रमण और अवैध कब्जों से निपटने में और तेजी लाई जाएगी।बीस हजार वर्ग मीटर से बड़े तथा छोटे आठ औद्योगिक भूखंडों को आवंटित करने की योजना भी इसी वर्ष लाई जाएगी। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम ने इस अवसर पर कहा कि प्राधिकरण भू-संपत्तियों के आवंटन व विकास के साथ साथ शहर की सभी नागरिक सुविधाओं के लिए भी जिम्मेदार है। बढ़ती जनसंख्या और विभिन्न गतिविधियों के कारण समस्याएं भी बढ़ी हैं परंतु प्राधिकरण समस्याओं से भागने वाला नहीं है बल्कि इस स्वर्ण जयंती वर्ष में और अधिक शक्ति से समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगा। उन्होंने प्राधिकरण में भ्रष्टाचार न होने का भी दावा किया। संवाददाता सम्मेलन में एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, विशेष कार्याधिकारी क्रांति शेखर सिंह,महाप्रबंधक जल आर पी सिंह व महाप्रबंधक स्वास्थ्य एस पी सिंह, उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल, निदेशक उद्यान आनंद मोहन सिंह आदि अधिकारी व नोएडा एम्पलाइज एसोसिएशन अध्यक्ष राजकुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।