(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ KM विश्वविधालय में जमकर उड़े रँग गुलाल
होली आपसी भाईचारे, प्रेम व रंगों का त्यौहार है। इस त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, हमें होली पर्व पर बुराईयों को त्यागकर अच्छाईयां अपनानी चाहिए, यही अच्छाइयां हमारे जीवन में रंग भरते हैं और हमें वैचारिक रूप से सकारात्मक बनाते हैं। ये बात केएम विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित होली मिलन समारोह में कुलाधिपति किशन चौधरी ने कही।
रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम के आरंभ में छात्र-छात्राओं ने विवि के कुलाधिपति, कुलपति, प्रति कुलपति, रजिस्ट्रार को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया। अपने वक्तव्य में कुलपति डा. एनसी प्रजापति ने कहा कि होली उत्सव मनाने की परंपरा छात्रों को देश की सभ्यता और संस्कृति से जोड़े रहती है और इसलिए विश्वविद्यालय में इस तरह के आयोजन होते रहना जरूरी है। प्रति कुलपति डा. शरद अग्रवाल ने कहा होली का संदेश ईर्ष्या और द्वेष से दूर होकर समस्त मानव के कल्याण की बात करना है। रजिस्ट्रार डा. पूरन सिंह ने कहा होली का त्यौहार प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। यह खुशियों का त्योहार है और सत्य की विजय के लिए यह पर्व मनाया जाता है। इसी तरह उप कुलसचिव सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने अपने विचार व्यक्त किए।
विवि की छात्रा नीरू, समीक्षा ग्रुप, पायल ग्रुप, राधिका ने श्रीराधा कृष्ण महारास, हरियाणवी और राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, जिससे पूरा कैम्पस रंगीन हो गया। चहुंओर सतरंगी रंग और गुलाल की बरसा होने लगी। विवि के समस्त संकायों के डींस, प्रोफेसर, प्रशासनिक अधिकारी इस होलीमय वातावरण के बीच जमकर नाचे और कुलाधिपति के साथ ली गई सैल्फी को मोबाइलों में कैद किया। छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे के गुलाल लगाकर होली मनाई और गले मिलकर शुभकामनाएं दी। होली के गीतों के बीच विवि प्रांगण में मौजूद सभी छात्र-छात्र, डींस, प्रोफेसर थिरकते नजर आए।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. एनसी प्रजापति, प्रतिकुलपति डा. शरद अग्रवाल, कुलसचिव डा. पूरन सिंह, उप कुलसचिव सुनील अग्रवाल, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, एडमिशन डायरेक्टर प्रमोद कुंतल, डा. पिताम्बर सिंह, अस्पताल के नवागत चिकित्सा अधीक्षक डा. अभय सूद, एएमएस डा. आरपी गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक स्वाती शर्मा आदि ने सरस्वती मां की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।
होली मिलन समारोह में उप कुलसचिव डा. सुनील अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज ओझा, नेहा, साधना, डींस डॉ धर्मराज सिंह, डॉ सीपी वर्मा, प्रो जगवीर सिंह, प्रो विनय कुमार, प्रतीक, रणवीर, राहुल, अनिल, अजय, राजेश, चन्द्रेश कुमार, भूपेन्द्र सिंह, मनीष, सुनील कुमार सिंह, प्रो दाऊदयाल शर्मा, आरके शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, नवनीत सिंह, राजकुमार, एनपी सिसौदिया, पूर्व ग्राम प्रधान प्रताप राणा, गौरव, पूजा कुंतल, मनीषा, रानी पालीवाल, शिवानी शर्मा, शीतल, भावना, समीक्षा, आकांक्षा, अभिष्का, डा. रूचिता, डॉ प्रीति बोरवाल, संजूबाला, दिव्या चौधरी, मान्या सहित सभी संकायों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।