लेखक- ओम लवानिया
बीते दिन यशराज फ़िल्म्स ने पुष्पा मेकर्स को प्रेस नोट जारी करके बधाई दी। अर्थात् बॉलीवुड ट्रेड में अच्छी खलबली है कि हमारे नंबर्स को डब फिल्में हिला रही है और अपने हिसाब से बदलती जा रही है।
यशराज फ़िल्म के स्पाई यूनिवर्स से टाइगर वर्सेज पठान की खबरें थी किंतु हवा हवाई हो गई। क्योंकि टाइगर-3 ने पोल खोल दी, दीवाली वीकेंड पर भी फ़िल्म हिट नहीं हो सकी।
अब नया कॉम्बिनेशन की खोज है इसी कड़ी में अली अब्बास जफ़र, जो बड़े मियाँ छोटे मियाँ डिजास्टर दिए है। सलमान ख़ान और ऋतिक रोशन को साथ लाने की कवायद में जुटे हुए है। फ़िल्म स्पाई यूनिवर्स से आएगी और पूरा खेल बॉक्स ऑफिस पर अपने नंबर्स सेट करने है।
वॉर-2, में ऋतिक और एनटीआर दिखाई देंगे।
अली ने सुल्तान ढंग की फ़िल्म बनाई है बाक़ी सब कूड़ा परोसा है। इंटरेस्टिंग फैक्ट्स, ऐसे फ़िल्म मेकर्स को बड़े बड़े बजट भी मिल जाते है। पिछले फ़िल्म में वासु भगनानी के 300 करोड़ फूंक दिए है।
बॉलीवुड से पुष्पा के आँकड़े जल्द हटाने की कोशिशें होंगी और फिर वाहियात कूड़ा आयेगा और ऐसा आयेगा कि बाढ़ लगेगी। पहले शाहरुख ख़ान की किंग सुजॉय घोष के निर्देशन में बनने वाली थी किंतु अब सिद्धार्थ आनंद निर्देशित करेंगे। खैर
(लेखक फिल्म समीक्षक हैं)