★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पूर्व गृहराज्यमन्त्री व बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सिंह के द्वारा कांदिवली पूर्व में स्थिति गढ़वा घाट आश्रम में आयोजित स्नेह सम्मेलन में पहुँचे विधायक,उधोगपति,पत्रकार व अन्य
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमन्त्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तर भारतीयों में क़द्दावर नेता कृपाशंकर सिंह नें आज स्नेह सम्मेलन आयोजित कर आगत अतिथियों को बाटी-चोखा ग्रहण करा कर उनका ख़ैर मक़दम किया।
यह उत्तर भारतीय समाज स्नेह सम्मेलन बाटी चोखा का आयोजन कांदिवली पूर्व के सन्तमय अनुयायी(गढ़वा घाट)आश्रम, सिंह स्टेट,गली क्रमांक 5 में हुआ।
इस स्नेह सम्मेलन में अतिथियों नें बढ़चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बाटी चोखा का भरपूर आनंद उठाया।

इस दौरान उत्तर भारतीय समाज के द्वारा कई पीढ़ियों से महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों ख़ासकर मुम्बई में उनके मेहनतकश, ईमानदार और महाराष्ट्र के प्रति निष्ठावान व्यवहार पर पूर्व गृहराज्य मन्त्री श्री सिंह नें गम्भीर चर्चा की।
स्नेह सम्मेलन में आगतों द्वारा द्वारा समाज के मुद्दों पर चर्चा हुई और उनके समाधान ढूढ़ने की कोशिशों पर सहमत बनी।

इस मौके पर विधायक प्रवीण दरेकर, सुप्रसिद्ध उधोगपति वी.के.सिंह,पूर्व नगर सेवक कमलेश यादव,वरिष्ठ पत्रकार विनोद यादव,अजय यादव, रामउजागिर यादव, बीजेपी महाराष्ट्र सचिव एडवोकेट अखिलेश चौबे,कृपाशंकर पांडेय, बी.के.तिवारी, उधोगपति विजय सिंह,अनिल सिंह, दीपक यादव, जितेन्द्र यादव,बीजेपी के उत्तरी क्षेत्र के सचिव महेन्द्र यादव समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहें।