(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को बजरिये पत्र किया सूचित
√ जिले के विस्तार के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार और व्यापार में होगी वृद्धि:कृपाशंकर सिंह
जौनपुर जिले में 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से चार विंग रोड निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसमें से 14 किमी तक का मार्ग बन भी गया है।
यह जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह को दी है।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह जौनपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से नागरिकों को निजात दिलाने के लिए प्रयास कर रहे थे। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर विस्तार पूर्वक इस बाबत चर्चा करने के साथ ही उनको पत्र के जरिये भी अपनी मांग दोहराते रहे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कृपाशंकर सिंह को प्रेषित पत्र में अवगत कराया है कि
1900 करोड़ की लगात से 29 किमी का काम स्वीकृत हो गया है,जिसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।साथ ही 1000 करोड़ की लगात से 18 किमी मार्ग का डीपीआर (DPR) का काम चल रहा है।
जौनपुर जिले में शुरू हुए करीब 4 हजार करोड़ के विकास कार्य पर प्रतिक्रिया देते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि मैं व भाजपा जौनपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम में लगातार प्रयास करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि रिंग रोड का निर्माण होने से जौनपुर जिले का विस्तारिकरण होगा और जनता को ट्रैफिक जाम की परेशानी से निजात मिलेगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यवसाय बढ़ेगा व रोजगार में वृद्धि होगी।