(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस कस्बों को करेगी अतिक्रमण मुक्त, प्राधिकरणों से कराएगी सड़कें दुरूस्त
परंपरागत रूप से हर वर्ष नवंबर में मनाया जाने वाला यातायात जागरूकता माह क्या इस वर्ष भी महज औपचारिक बनकर रह जाएगा?
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह इस बार जिले के सभी कस्बों को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बना रही हैं। इसके साथ ही तीनों प्राधिकरणों नोएडा ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को पत्र लिखकर अपने क्षेत्रों में सड़कों को दुरुस्त करने को कहा जाएगा ताकि सड़कें टूटी होने से होने वाले हादसों को रोका जा सके।
इस वर्ष नवंबर माह में मनाए जा रहे यातायात जागरूकता माह की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। दरअसल यह पूरा आयोजन पुलिस के जिम्मे रहता है जबकि सड़क हादसों को रोकने तथा नागरिकों को समुचित यातायात व्यवस्था बनाकर देने में पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती है। ऐसे में हर वर्ष यह माह औपचारिक बनकर रह जाता है। जनपद गौतमबुद्धनगर जहां नोएडा ग्रेटर, नोएडा जैसे देश दुनिया में चर्चित शहर बस चुके हैं और भविष्य का एक महत्वपूर्ण शहर यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा तेजी से बसाया जा रहा है, में इस यातायात जागरूकता माह को सही मायनों में सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी की है।पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह तीनों प्राधिकरणों व नगर निकायों को साथ लेकर इस बार कई महत्वपूर्ण कार्य करने जा रही हैं। बुधवार को एक विशेष मुलाकात में उन्होंने बताया कि दादरी और जेवर कस्बों में अतिक्रमण की समस्याओं को दूर करने के लिए योजना बनाई जा रही है। पुराने बसे हुए इन कस्बों में निर्बाध यातायात के लिए बाहरी रिंग रोड बनाए जाने की आवश्यकता है जो कम से कम चार लेन का हो। आगामी समय में एयरपोर्ट शुरू होने से जेवर कस्बे के आसपास भारी और अधिक संख्या में वाहनों का आवागमन बढ़ेगा। इसके मद्देनजर अभी से तैयारी करनी होगी।
उन्होंने बताया कि दादरी में जाम की समस्या अतिक्रमण के कारण है। यहां अतिक्रमण को प्रभावी तरीके से हटाया जाएगा तथा भविष्य में भी अतिक्रमण न होने देने की व्यवस्था की जाएगी। इसी प्रकार सड़कों के किनारे जगह जगह खड़ी होने वाली ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही यातायात जागरूकता माह अभियान में संयुक्त और अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल होंगे और स्वयं सड़कों पर उतरकर यातायात संबंधी समस्याओं के समाधान पर काम करेंगे।टूटी सड़कों को दुरुस्त कराने,जाम वाले चौराहों, तिराहों को यातायात के लिए सुगम बनाने के लिए प्राधिकरणों को पत्र लिखने तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने का अभियान चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि आधुनिक और महत्वपूर्ण शहर होने के बावजूद नोएडा ग्रेटर नोएडा में कई मुख्य मार्गों की हालत खस्ता बनी हुई है। नोएडा दादरी मेन रोड कुलेसरा हल्द्वानी मोड़ पर तालाब में तब्दील हो चुकी है। दो दिन पहले यहां एक वाहन पलट ही गया था। हालांकि आज प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने पर लापरवाही बरतने वाले अपने 9 अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की है।ऐसी सड़कों पर यातायात जागरूकता माह अभियान दम तोड़ जाता है।