(मुकेश शर्मा)
(ग्वालियर)
√ अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की गई है,जबाब आने के बाद की जायेगी बेदखली की कार्रवाई- तहसीलदार
भिंड जिले के दबोह नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 स्थित बेसकीमती भूमि सर्वे नंबर 240 रकवा 2बीघा शासकीय भूमि पर लंबे समय से कुछ भू माफिया अवैध कब्जा करके लोगों को नोटरी के माध्यम से अवैध रूप से विक्रय कर रहे हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहार एसडीएम विजय सिंह यादव को दबोह में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।शिकायत के आधार पर एसडीएम यादव ने तत्काल तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा को जांच के निर्देश दिए।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर शासकीय सर्वे क्रमांक 240 की जांच की । सारा एप्लीकेशन के माध्यम से मौके पर ही रकबे का मिलान किया गया मिलान करने पर शासकीय रकबे की सीमा के अंदर लगभग एक दर्जन अवैध मकानों को अलग-अलग अतिक्रमणकारियों ने बनाकर उन पर टीन सेड डाल रखी हैं एक अतिक्रामक के द्वारा लगभग 50× 50 के प्लाट में बाउंड्री करके कमरे बना लिए हैं।भू माफिया ने अबतक 17 अवैध नोटिरयां कर भूखंड बेच दिये हैं।
तहसीलदार ने जब मौके पर जानकारी ली तो पता चला कि अतिक्रमांकों को नोटरइयां कराई गई हैं एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अवैध रूप से कराई गई सरकारी भूमि की नोटरियों की जानकारी जुटा रहे हैं एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि ऐसी नोटिरया यदि प्राप्त हो जाती हैं तो प्राप्त होने पर जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उनके विरुद्ध नियम अनुसार प्राथमिक की दर्ज कराई जावे।
इस संदर्भ में लहार तहसीलदार राजकुमार नागौरिया का कहना है कि इस मामले की जांच मैंने ही की थी,इसमें नायब तहसीलदार दबोह के यहां प्रकरण दर्ज कर अतिक्रमण कारियों को जबाब देने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं।अतिक्रमणकारियों के जबाब आने के बाद बेदखली की कर्रवाई की जायेगी।