(आलोक तिवारी)
( मथुरा)
कर्मचारियों का प्रदर्शन,नगर निगम पर मुआवजे का बना रहे दबाव
मथुरा महानगर निगम में सफाई कार्य के लिए नगर निगम से अनुबंधित कंपनी ग्रीन नेचर में कार्यरत कर्मचारी प्रदीप पुत्र राजेंद्र सैनी 22 वर्ष निवासी बिरला मंदिर जयसिंहपुरा मथुरा टायर मे हवा भरते समय सर में चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया।
घायल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ कुछ समय बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । देखते ही देखते कर्मचारियों ने जल कल जोनल कार्यालय भूतेश्वर पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस प्रशासन व नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों को समझाया है।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि नगर निगम से अनुबंधित कंपनी ग्रीन नेचर में कर्मचारियों के लिए कोई सुरक्षा व्यवस्था किट नहीं थी और न ही उपलब्ध कराई जिससे प्रदीप सैनी की मौत हो गई और हम नगर निगम के अधिकारियों से एक सरकारी नौकरी व मुआवजे की मांग करते हैं यदि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आंदोलन करेंगे ।