★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
मुम्बई के सांताक्रूज वाकोला में पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान नें बैठक कर चलाया हस्ताक्षर अभियान,मुख्यमंत्री योगी को भेजा जायेगा ज्ञापन
♂÷उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद के जफराबाद के मन हेच किले के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान ने गत शुक्रवार को सांताक्रुज पूर्व में स्थित वाकोला में एक बैठक आयोजित करके उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए जाने वाले ज्ञापन पर प्रत्यक्ष हस्ताक्षर कराने की शुरुआत की। बैठक का आयोजन सतीश सिंह और अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विजय बहादुर सिंह ने की।
बैठक के मुख्य अतिथि छोटेलाल सिंह और रत्नेश सिंह थे। बैठक में आये लोगों को धन्यवाद श्री सुनील सिंह ने दिया और विश्वास जताया कि केवल वाकोला से ढाई हजार से ज्यादा लोगों के दस्तखत कराये जाएंगे।
किले की विकास की आवश्यकता बताते हुए पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष पत्रकार-इतिहासकार ओम प्रकाश ने कहा कि पुराने जफराबाद और जौनपुर दोनों मध्य काल की इमारतों और अवशेषों के नीचे दबे पड़े हैं, और अपने उद्धार की मांग कर रहे हैं। पुराने जमाने के जो भी अवशेष हैं, वे या तो भूले या फिर उपेक्षित पड़े हैं। इन स्मृतियों को न बचाया गया तो ये पूरी तरह से विलुप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल विकास प्रतिष्ठान द्वारा अभी पूर्वांचल के लगभग १५ स्थानों की. इतिहास और पुरातत्व की दृष्टि से मैपिंग की जा रही है, जिसका दायरा आगे और बढ़ाया जाएगा। संस्था ने इसी अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार से जफराबाद के मन हेच किले को विकसित करके वहीं पूरे पूर्वांचल का शौर्य स्मारक बनाने की मांग की है। उत्तरी-पश्चिमी सीमा पार से होनेवाले हमलों का मुकाबला करने में इस किले की बड़ी भूमिका रही है।
परसों, गुरुवार २० अप्रैल को ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान भी शुरू किया गया है, जिसकी शुरुआत महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने की थी। जिसका लिंक https://chng.it/HjPsr8hXN7 है।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे जिनमें जनार्दन सिंह ,देवेंद्र तिवारी,अमेठी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजेश सिंह, युवा समाजसेवी दीपक सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, शंभू सिंह। ,