(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
तीन दिवसीय गौ ग्राम परखम में होने वाले संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे संघ प्रमुख
संघ प्रमुख मोहन भागवत मथुरा में होने वाले तीन दिवसीय सामान्य वर्ग प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले है।
दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान केंद्र में 28 मई से चल रहे कार्यक्रम में मेरठ, उत्तराखंड एवं ब्रज प्रांत के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं, प्रशिक्षु प्रतिदिन संघ के पूर्ण गणवेश में योगाभ्यास एवं संघ की अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 जून तक चलने वाला है जिसमें संघ के नियमानुसार इस प्रथम वर्ग प्रशिक्षण कार्यक्रम में 45 वर्ष तक के प्रशिक्षु ही भाग ले सकते हैं।13 जून को संघ की शाखा टोली एकत्रित होगी , जिसमें सैकड़ों स्वंसेवक संघ की गणवेश में शामिल होगे उसी कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में संघ की कार्ययोजना सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी, प्रशिक्षुओं को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।
जिला प्रशासन और संघ के कार्यकर्ता संघ चालक की के आने के पूर्व की तैयारियों में जुट गए हैं।