★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{खुली आँखों से बड़े सपने देखो और उसको पाने के लिए अंतहीन लगे रहे=मनीष वर्मा}
[संघर्ष हमेशा इंसान को उसकी मंजिल तक पहुँचाती है=हेमंत तिवारी]
(मुश्किलें ही समस्याओं को आसान बनाती हैं और इंसान को कामयाब भी=डॉ अंकिता राज)
[बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह व कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने शब्बीर अहमद को जौनपुर जनपद की शान के रूप में बखान किया]
{मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सभागार में बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार/संगीत संयोजक शब्बीर अहमद का हुआ भव्य स्वागत व सम्मान}
♂÷उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में स्थित मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में आज जौनपुर ज़िले के मुफ्तीगंज बाज़ार निवासी बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार/संगीत संयोजक शब्बीर अहमद के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड के प्रख्यात गीतकार एवं संगीत संयोजक शब्बीर अहमद रहे। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष व जिलाधिकारी की पत्नी डॉक्टर अंकित राज रही वहीं अतिथि के रूप में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह व जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह(क्षेम)भी मंचासीन रहें।

अपने स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा कि हर इंसान को सफलता हासिल करने के लिए बड़े लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करना चाहिए। आज मंच पर बैठे सभी सम्मानित अतिथियों ने कठिन परिश्रम से अपना मुकाम,नाम,सम्मान हासिल किया है।
हॉल में लगे बिग स्क्रीन पर कार्यक्रम की शुरुआत में गीतकार शब्बीर अहमद के लिखे अनेकों गानों के प्रदर्शन कर उनके बारे में अतिथियों व कॉलेज के छात्रों के सम्मुख रखा गया।इस दौरान सभी ने अपने बीच बॉलीवुड की नामी हस्ती का स्वागत व हौसलाआफजाई तालियां की गड़गड़ाहट से की।
मुख्य अतिथि शब्बीर अहमद ने अपने संबोधन में कहा आज मेरे इस क़ामयाबी के पीछे,कड़ा संघर्ष व अनवरत लगन के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने का जज़्बा व जुनून का बड़ा हाथ रहा है।
संघर्ष ही कामयाबी का साथी होता है।लक्ष्य को पाने के लिए संघर्ष करने का जज़्बा जीवन में कभी असफल नहीं करता, आज अपने संघर्ष के बदौलत हमने जो उपलब्धियां पाई हैं उन सभी का श्रेय हम ईश्वर एवंम अपने माता-पिता एवं मशहूर कलाकार अभिनेता सलमान ख़ान को देते हैं।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी ने कहा कि संघर्ष इंसान को हमेशा नई ऊंचाई एवं मंजिल तक पहुंचाती है।
विशिष्ट अतिथि आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज ने कहा कि मुश्किलों से हम अपनी समस्याओं को आसान बनाते हैं और बार-बार प्रयास करने से एक न एक दिन अपने लक्ष्य तक पहुंच ही जाते हैं।जिसको हम उदाहरण स्वरूप आज अपने सामने शब्बीर अहमद को देख सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जीवन में संघर्ष एवं कठिन परिश्रम इंसान को एक नई ऊंचाई तक ले जाता है।अपनी अनेक बातों को साझा करके बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम बेहद ग़रीब परिवार से सम्बद्ध रखते थे,किंतु उन्होंने बड़े सपने देखें और उनको हासिल किया।
वह कहते थे कि जागती आँखों से बड़े सपने देखो जो तुम्हे सोने न दे।
आज शब्बीर अहमद ने भी बड़े सपने देखे और अपने लक्ष्य को हासिल भी किया।
इसके पूर्व अतिथियों के पहुँचने पर व हॉल तक जाने के दौरान दोनों तरफ़ कॉलेज के छात्रों ने पुष्पवर्षा कर मार्चपास्ट कर सलामी दी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,पत्रकार श्याम मोहन, पत्रकार मधुकर तिवारी,डॉ कमरुद्दीन शेख डॉ जीवन यादव,डॉ शाहिद अलीम, महाविद्यालय परिवार के समस्त प्रवक्तागण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।