★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
जौनपुर नगर निवासी तरनजीत सिंह व कंवलजीत कौर की सुपुत्री सिमरजीत कौर ने ऑल इंडिया 15516वी रैंक लाकर किया नीट क्वालीफाई
सिमरजीत कौर अपनी माताजी व बहन-भाई के साथ इंदौर में कर रही थी पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी
♂÷उत्तरप्रदेश के जौनपुर मुख्यालय निवासी तरनजीत सिंह उन खुशकिस्मत पिताओं में शामिल हो गए हैं जिनकी सुपुत्री सिमरजीत कौर ने नीट क्वालीफाई कर डॉक्टर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव को पार कर अपने माता-पिता-परिवार व गुरुजनों को भी इतराने का अवसर प्रदान कर दिया है।

मालूम हो कि नगर के पंजाबी मार्किट निवासी व बड़े व्यवसायी तरनजीत सिंह की सुपुत्री सिमरजीत कौर (19 वर्ष)इंदौर में अपनी माता कवँलजीत कौर व भाई बहन के साथ रहकर पढ़ाई के साथ नीट की तैयारी कर रही थी।
अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रति अडिग मेधावी छात्रा सिमरजीत कौर ने ऑल इंडिया लेवल पर 15516वी रैंक ला नीट क्वालीफाई कर अपने व परिवार के ख़्वाब को पूरे करने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर लिया है।
सुपुत्री के द्वारा नीट क्वालीफाई करने पर शुभचिंतकों द्वारा अशेष बधाई मिलते जाने पर आह्लादित पिता तरनजीत सिंह ने इसे वाहेगुरू का आशीर्वाद,सुपुत्री की कड़ी मेहनत और गुरुजनों का मार्गदर्शन बताया।
सिमरजीत कौर ने कहा कि वह अपने माता पिता व परिवार के सपने को पूरा करने के लिए प्रारम्भ से ही लक्ष्य के प्रति स्पष्ट थी और आगे भी डॉक्टर बनकर बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर उनकी अपेक्षा को पूर्ण करूंगी।