(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
वृंदावन वात्सल्य ग्राम में स्थित साध्वी ऋतंभरा दीदी मां के सानिध्य एवं स्वामी सत्यशील जी के नेतृत्व में स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय
एसपीपीसी पतंजलि वैलनेस सेंटर चल रहा है जो लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में डायबिटीज, बीपी, जोड़ों का दर्द, मोटापा और मानसिक तनाव जैसी बीमारियां बहुत आम हो गई हैं ,लोग एलोपैथी दवाइयां पर निर्भर हो जाते हैं लेकिन उनकी समस्याएं पूरी तरह खत्म नहीं होती ऐसे में एसपीपीसी पतंजलि वैलनेस सेंटर वात्सल्य ग्राम एक बेहतरीन विकल्प है।
उक्त बातें स्वामी सत्यशील जी ने बताते हुए आगे कहा कि आयुर्वेदिक ,योग ,पंचकर्म और प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए पुरानी बीमारियों का इलाज किया जाता है
बिना किसी साइड इफेक्ट के इलाज की सुविधा मिलती है जिससे लोग दवाइयां पर निर्भर रहने के बजाय प्राकृतिक तरीकों से स्वास्थ्य सुधार सकते हैं
मिट्टी स्नान ,जल चिकित्सा अरोमा थेरेपी, सूर्य चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा ,आयुर्वेद चिकित्सा ,श्रृंग चिकित्सा, योग क्लास , पंचक्रम एक्यूप्रेशर, एक्यूपंचर ,फिजियो थैरेपी पंचकर्म थेरेपी, आयुर्वेदिक उपचा, पंचकर्म थेरेपी,नेचुरोपैथी, सही खान पान से अपनी बीमारियों का इलाज करवा सकते है