स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने कुछ महीने पहले अपने एक 32 मेगापिक्सल वाले पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन Vivo V15 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में बड़ी स्क्रीन के साथ दमदार चिपसेट दिया गया था। अपने बेहतरीन फीचर्स और कम कीमत की होने की वजह से यह स्मार्टफ़ोन ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में हाल ही में भारी कटौती हो चुकी है तो आईये जानते हैं इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में।
Vivo V15 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

एंड्राइड 9.0 पाई आधारित फनटच 9 ओएस पर चलने वाले Vivo के इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P70 चिपसेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 जीबी की रैम तथा 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी और साथ में 8+5 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेंसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है जो फास्टचार्जिंग तकनीक से लैस है। कनेक्टविटी के लिहाज से इस स्मार्टफोन में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट और सेंसर्स संबधित सभी विकल्प दिए गए हैं तथा सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफ़ोन की कीमत में 2000 रुपये की कटौती हो चुकी है तथा अब इसकी कीमत मात्र 21,990 रुपये हो चुकी है।