पति व उसकी महिला साथी पर हत्या का शक
TehelkaNews

जांच करती पुलिस।
महिला के साथ उसका पति व एक महिला मित्र ठहरी थी, लेकिन फरारकाशी पुलिस दिल्ली की पुलिस की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी
वाराणसी. दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर की रहने वाली एक महिला का शव सोमवार को वाराणसी के चेतगंज थाना इलाके के एक होटल के कमरे में मिला। वह 8 मई से यहां ठहरी हुई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में कुछ सुराग हाथ लगे हैं। जिन्हें आधार बनाकर पुलिस जांच में जुटी है। होटल के सीसीटीवी भी खंगाले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आठ मई को काशी पहुंची थी महिला
ईस्ट विनोद नगर निवासी शिल्पा बीते आठ मई को वाराणसी पहुंची थी। उसने यहां एक होटल में कमरा बुक किया। वह कैंटोमेन्ट स्थित एक बड़े होटल में शादी के इवेंट डेकोरेशन के लिए पहुंची थी। सोमवार दोपहर जब होटल स्टॉफ नाश्ता व खाने के लिए शिल्पा के कमरे में गया तो दरवाजा नहीं खुला। आवाज देने पर भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो होटलकर्मियों ने मास्टरकी से दरवाजा खोला तो सभी दंग रह गए। शिल्पा का शव बेड पर पड़ा था।
गला दबाकर की गई हत्या
इंस्पेक्टर चेतगंज प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखकर लगता है, गला दबाकर हत्या की गई है। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। उसके साथ दूसरे रूम नम्बर 203 में उसकी साथी हेमलता और उसका हसबैंड नसीम भी रुका था। दोनों ने आज ही होटल से चेक आउट किया। इस बात की पुष्टि सीसीटीवी से हो रही है। आखिर दोनों क्यों शिल्पा को छोड़कर गए, बड़ा सवाल है?
होटल व्यवसायी है मृतका का पति
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि, मृतका का पति अमित दिल्ली में होटल में ही काम करता है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शिल्पा दिल्ली के बाहर भी बड़े इवेंट को करने जाती थी। जांच में दिल्ली पुलिस की मदद ली जा रही है। कॉल डिटेल भी चेक किया जा रहा है।